एक दिवसी शरद पूर्णिमा महोत्सव संपन्न; पंडित मनुराज त्रिवेदी द्वारा शास्त्री गायन एवं छत्तीसगढ़ी भजनों में भी बिखेरे छटा श्रोतागण हुए मंत्र मुग्ध
बेमेतरा शरद पूर्णिमा महोत्सव समिति एवं राम मंदिर परिवार बेमेतरा के तत्वधान में एकदिवसीय शरद पूर्णिमा महोत्सव शिवम संगीत समारोह का आयोजन श्री राम मंदिर प्रांगण बेमेतरा में किया गया। कार्यक्रम प्रारंभ मां सरस्वती के तेल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित विश्राम प्रसाद मिश्रा एवं राम मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित शिवकुमार पाठक द्वारा प्रारंभ हुआ। पंडित मनु राज त्रिवेदी द्वारा शास्त्री गायन, गजल एवं छत्तीसगढ़ी में मुकुंद कौशल की रचना के गीत प्रस्तुति में सुनकर श्रोतागण मंत्र मुग्ध होकर ताली बजाते रहे।
कार्यक्रम अतिथि शास्त्रीय गायक मनुराज त्रिवेदी, तबला संगत राजा शर्मा एवं विश्राम मिश्रा जी को राम दरबार के प्रतीक चिन्ह भेंट कर पं. शिवकुमार पाठक द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार संस्था के सदस्य अनिल रजक द्वारा किया गया। महोत्सव में बेमेतरा क्षेत्र संगीत शिक्षक सतानंद यादव, सतनाम गुरुजी, विश्राम मिश्रा, रमेश सैनिक, सेन गुरुजी, रामदास मानिकपुरी, पं.शिव पाठक, नूतन प्रभात, राजू मिश्रा, दिनेश गौतम ,घनाराम साहू, राजकुमार ताम्रकार, विनय ताम्रकार, इकेश साहू एवं पंचू साहू का आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रोताओं को खीर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पं.नारायण पाठक, रामजी पाठक,संतोष साहू, अगम मानिकपुरी, अनिल रजक, बृजेन्द्र श्रीवास्तव, हेमू त्रिपाठी,नोहर मानिकपुरी, राजेश योगी, रामजी पाठक, भागबली देवांगन कृपाराम साहू, बसंत साहू, मोहन मानिकपुरी, धर्मेंद्र साहू ,मोहन नंदवाना, सुरेश यादव, पुराणिक निर्मलकर ,नेतराम साहू ,नंदलाल सोनी,पंचू साहू,संतोष सेन, मनोहर यादव ,बिहारी यादव, राजेश रोहरा ,कृष्णा तिवारी, नरेंद्र चौहान ,योगेश्वर सोनी, संतोष सेन, बांके साहू,भुरू साहू, तनसुख मानिकपुरी, ढ़ोला वर्मा सहित समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।