तिल्दा नेवरा: अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कारवाही

तिल्दा नेवरा: अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कारवाही

तिल्दा नेवरा: अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कारवाही

तिल्दा नेवरा: अवैध नशे के खिलाफ रायपुर पुलिस की बड़ी कारवाही 

अमानका थाना, रायपुर की पुलिस ने कारवाही करते हुए जप्त किया 60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा ), कीमत करीबन 6 लाख 30 हज़ार 


श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) द्वारा नशे का कारोबार करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही बाबत निर्देशित किया गया है, जिनके निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर जयप्रकाश बढ़ई, श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी आमानाका सन्तराम सोनी के नेतृत्व में दिनांक 02.10.23 को मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि छट तालाब के पास हीरापुर टाटीबंध मे दो व्यक्ति सरदार पगडी वाला अपने पास मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं नशीली टेबलेट को बिक्री करने के नियत से ग्राहक तलाश रहे है, सुचना पर हमराह स्टाफ एंव गवाहो के मौका पहुंचकर घेराबंदी कर दो आरोपी कुलविन्दर सिंग एवं निशानजी सिंह को पकडा गया जिनके कब्जे से मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) एवं मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट को जप्‍त कर देहाती नालसी धारा 21 (B), 22 NDPS ACT पर से असल अपराध धारा 21 (B), 22 NDPS ACT कायम कर विवेचना मे लिया गया।




उक्त कार्यवाही में थाना आमानाका स्टाफ उपनिरीक्षक‍ लाल बहादुर सिंह, सउनि प्राणेश्वर वर्मा, प्रधान आर 2591 संजय सिंह ,आर क्रमाक 2361 दीपक कुमार पाण्डेय , आर.क्र1261 शेख आदिल एवं ए.सी.सी.यू. स्टाफ प्रधान आर. मार्तण्ड सिंह, आरक्षक अभिषेक सिंह, धनंजय गोस्वामी का कार्य सराहनीय रहा।

आरोपीगण

(01) कुलविन्दर सिंग पिता सर्दुल सिंग कांग उम्र 39 साल निवासी ग्राम जलालाबाद थाना वैरोवाल जिला तरनतारन ( पंजाब )। 

(02) निशानजी सिंह पिता दलबीर सिंह उम्र 35 साल निवासी बंगाली होटल के पीछे हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर छ0 

जप्तीमाल का विवरण

(01) मादक पदार्थ हेरोइन (चिटटा) कुल 60 ग्राम  
(02) एक मोबाईल सैमसंग ग्लैक्सी एम-3 कुल
(03) मन: प्रभावी नशीली दवाईया टेबलेट अल्‍फाजोरम कुल 15 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 10 गोली कुल 150 नग गोली 
(04) लोमोटिल कुल 07 पत्ते प्रत्येक पत्ते मे 60 नग गोली कुल 420 नग  
(05) एक मोबाईल वीवो कम्पनी वाय-2
(06) एक मोबाईल नारजो कम्पनी 
 कुल किमती करीबन 6,30,900/- रूपये



श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3