रिकेश सेन को विधायक बनाने सेन समाज ने संभाला कमान
सेन समाज के सदस्यों ने वैशाली नगर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी एवं सेन समाज के अध्यक्ष रिकेश सेन से वैशाली नगर स्थित उनके निवास पर भेंट कर बधाई एवं शुभकामनाएं दिया तथा उन्हें आश्वस्त किया कि सेन समाज के प्रत्येक सदस्य उन्हें चुनाव जिताने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। सेन समाज के सदस्यों ने भाजपा के केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माण के बाद से आज तक किसी भी राष्ट्रीय पार्टी द्वारा सेन समाज को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया था,लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा सेन समाज को प्रतिनिधित्व दे कर भरोसा जताया गया है।विशेष रूप से सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे,बहुर सेन,घनश्याम उमरे,नरेश श्रीवास,आशा उमरे,मोहन उमरे,एसके श्रीवास व अन्य सदस्य उपस्थित थे।