गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंजा फागुन्दाह
गुरुर ब्लॉक के ग्राम फागुन्दाह में शुक्रवार को गणेश विसर्जन धूमधाम से किया गया। इस मौके पर डोकरी तालाब में हजारों की संख्या में लोगों ने भगवान गणेश का विसर्जन कर मंगल कामना की। गणेश विसर्जन के चलते गांव में सुबह बाद से लेकर देर दोपहर तक गणपति बप्पा मोरया के जयकारों की गूंज चारों तरफ सुनाई दी।
गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की स्थापना के बाद शुक्रवार को गांव के विभिन्न पंडाल व घरों में विराजमान गणेश जी का विसर्जन किया गया। गांव के अनेक साथियों के द्वारा गाजे बाजे और डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। गांव में नयापारा से लेकर बाजार चौक, दंतेश्वरी मंदिर, शीतला मंदिर, नयापारा, काली मंदिर से होते हुए शोभायात्रा डोकरी तालाब तक गई। डोकरी तालाब पहुंचने के बाद गणेश जी का विसर्जन किया गया।
इस मौके पर नयापारा गणेश समिति के सदस्य डोमन महमल्ला, भावेश साहू, सोहन साहू, टेमन कोसरिया, देवेंद्र कोसरिया, शेखर निषाद, प्रदीप साहू, लोकेश कोसरिया, नीलकमल निषाद, रवि कोसरिया,चुन्नू गंजीर, प्रेम निर्मलकर, कमलनारायण, पंकज साहू, प्रदीप गंजीर, चुन्नू कोसरिया, साहिल, आयुष, आदि युवा साथी मौजूद थे।