“भिवानी के हेमंत वर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित”
17 अक्टूबर 2023 का दिन संपूर्ण हरियाणा, ख़ासतौर पर भिवानी वालों के गौरव का दिन था जब भिवानी में पले बढ़े श्री हेमंत वर्मा जो वर्तमान में मुंबई के निवासी हैं, को सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के चयन करने पर राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू द्वारा "महाराष्ट्र की वार्ली जनजाति की स्वदेशी कला का एक संक्षिप्त सुदृढीकरण जो कहानी को अनूठे स्थानिक दृष्टिकोण के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है,
विषयक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2021, गैर फीचर फिल्म के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रोत्साहन देने वाली उनकी फ़िल्म “एंडेंजर्ड हेरिटेज वार्ली आर्ट” के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. हेमंत वर्मा ने अपनी स्कूली शिक्षा वैश्य हायर सेकेंडरी स्कूल और उच्च शिक्षा वैश्य कॉलेज एवं गवर्नमेंट कॉलेज से हासिल की.
हेमंत वर्मा मुंबई में फ़िल्म निर्माण के क्षेत्र से जुड़े हुए है और अब तक कई डाक्यूमेंट्री फ़िल्मों एवं टेली फ़िल्मों के साथ साथ एक फीचर फ़िल्म “ब्लैक कॉफ़ी” का भी निर्माण एवं निर्देशन कर चुके हैं. इनकी ये फ़िल्म जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है. इसके अलावा एक लेखक के रूप में भी ये कार्य कर रहे हैं और इनका लिखा पहला उपन्यास “लाला हरदौल” दिल्ली के प्रतिभा प्रतिष्ठान द्वारा प्रकाशित की गई है, जो इस समय अमज़ोन पर उपलब्ध है.