मोबाईल टावर लगाने को लेकर विवाद एयरटेल कर्मियों द्वारा महिलाओ को धमकाने से मामला हुआ गरम पूर्व सभापति देवांगन के साथ क्लेक्ट्रोरेट पहुंचकर मोहल्लेवासियों ने सौपा ज्ञापन पुलिस में भी किया शिकायत
एयरटेल कंपनी द्वारा शिव नगर वार्ड क्रमांक 4 में मोबाइल टावर लगाए जाने के मामलों को लेकर आज मोहल्लेवासी व कंपनी कर्मियों के बीच विवाद होने से मामला बेहद गरम हो गया और नौबत यह हुई कि पुलिस बल को भी मौके में पहुंचना पड़ा जिसकी जानकारी निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन को होने पर विवाद स्थल पहुंचकर लोगो को शांत कराया व तात्कालिक तौर पर प्रशासन से चर्चा करवाकर निर्माण कार्य रुकवाया इसके पश्चात जिला प्रशासन की स्वीकृति हुए टावर परमिशन रद्द करने कि मांग को लेकर बड़ी संख्या में मुहल्ले वासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां अपर कलेक्टर प्रवीन वर्मा को ज्ञापन सौंपकर परमिशन निरस्त करने की मांग की गई तथा इसके बाद कंपनी कर्मियों द्वारा महिलाओ को धमकाने के मामले पर सिटी कोतवाली में भी शिकायत दर्ज कराया गया।
जानकारी अनुसार शिवनगर शेषनाग मंदिर के पास केसर बाई साहू नामक महिला के घर के छत में 5G का मोबाईल टावर लगाया जा रहा था जिसमें स्वास्थ्य की दृष्टि से रेडियेशन फैलने की आशंका को लेकर मोहल्लेवासियों ने कुछ दिन पूर्व आपत्ति किया था जिस पर कंपनी के कर्मचारियों ने काम बंद कर वापस चले गए थे किंतु आज फिर कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने लगभग आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों के साथ टावर लगाने के सामान लेकर पहुंचे और टावर फिटिंग की शुरूआत किया जिस पर मोहल्लेवासियों ने आवाज उठाते हुए आपत्ति दर्ज कराया किंतु कंपनी के कर्मचारियों द्वारा सरकारी परमिशन होने की बात करते हुए लोगो को धमकाने लगे जिससे देखते-देखते विवाद और बढ़ गया और मामला गरम होने पर नौबत यहां तक पहुंच गया कि कोतवाली थाना से पुलिस बल भी मौके पर पहुंचे इस दौरान लोगो ने निगम के पूर्व सभापति और वार्ड के पूर्व पार्षद दिनेश देवांगन को भी जानकारी दी जिस पर पूर्व सभापति देवांगन स्थल पर पहुंचकर दोनो पक्ष को शांत कराया इसके पश्चात विधी सम्मत आपत्ति दर्ज कराने बड़ी संख्या में महिलाओ एवं मुहल्लेवासियो ने पूर्व सभापति देवांगन से कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधीश के नाम ऐडीएम को ज्ञापन सौंपकर टावर लगाने का कार्य रोकने व स्वीकृति निरस्त करने की मांग किया इसके पश्चात मुहल्लेवासियों ने एयर टेल कंपनी कर्मचारियों द्वारा महिलाओ को धमकाने पर सिटी कोतवाली पहुंचकर शिकायत भी दर्ज कराया गया।
इस अवसर पर निगम पूर्व सभापति दिनेश देवांगन ने जिला प्रशासन से मांग की है की वे इस तरह टावर निर्माण अनुमति के पूर्व मुल्लेवासियो को भी विश्वास में लेकर अनुमति दे ताकि विवाद की स्थिति निर्मित न हो ज्ञापन देने वाले व थाना में शिकायत करने वालो में प्रमुख रूप से अजय कौशल श्रीमती प्रमिला सोनी हरदीप कौर वेद प्रभा साहू लक्ष्मी यादव कमलाबाई साहू सविता साहू सरिता सिंह रुक्मणी तिवारी नेहा तिवारी पूजा कपसे सुनीति मानिकपुरी रेणुका सेन लक्ष्मी यादव प्रियांशी बाई अजय कौशल अंजली देवी देवलाल देवांगन राजा यादव राजकुमार साहू दीप माला खुशबू गुप्ता वैभव तिवारी कुसुम तिवारी जमुना यादव प्रेमलाल सिन्हा मोहन सोनी आशीष कुमार सहित बड़ी संख्या में मोहल्लेवासी शामिल थे।