पंडर दल्ली पंडाल में विराजी मां

पंडर दल्ली पंडाल में विराजी मां

पंडर दल्ली पंडाल में विराजी मां

पंडर दल्ली पंडाल में विराजी मां


श्री नव दुर्गा उत्सव समिति पंडर दल्ली द्वारा आज सालों से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाते हुए पंडर दल्ली मंच पर नवरात्री पर्व पर मां दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया और शुभ मुहूर्त के अनुसार सुबह 9 बजे से 9 बजकर 28 मिनट के बीच श्री शारदीय दुर्गा पूजा शैलपुत्री प्रतिपद कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया। ईस अवसर पर राजहरा खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार और नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर ने जौत प्रज्ज्वलित किया और पंडित जी ने पूजा अर्चना कर मां की मूर्ति स्थापना की। 

पंडर दल्ली में श्री नव दुर्गा पूजा की शुरुआत स्वर्गीय रंजन घोष और स्वर्गीय पी एस आहलूवालिया ने वार्ड के लोगों के साथ मिलकर शुरू किया था आज पंडर दल्ली दुर्गा पूजा के 33 वर्ष सफलता पूर्वक पूरे होने जा रहे हैं। ईस आयोजन में बीएसपी प्रबंधन का शुरू से सहयोग मिलता रहा है। शुरूआती दिनों में समिति बीएसपी प्रबंधन से तिरपाल मांगकर पंडाल बनाकर पूजा का आयोजन करतीं थीं आज माता की कृपा से और बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से विशाल मंच बनकर तैयार है और ईस मंच को बालोद जिले का सबसे बड़े मंच होने का गौरव भी प्राप्त है। पंडर दल्ली दुर्गा पूजा का अपना अलग ही इतिहास है यहां जब मां की पूजा की शुरुआत हुई है तब से पंडित पूजा करने कोलकत्ता से आते है,ढाक बजाने वाले पंखाजुर से आते है माता की मूर्ति बनाने के लिए कारीगर भी कलकत्ता से आते है और आज जो यह मनमोहक पंडाल आपके सामने बनकर तैयार है ईसे बनाने के लिए कारीगर भी कलकत्ता से आते है।एक छोटे से तिरपाल वाले पंडाल से शुरू हुई मां की पूजा आज एक भव्य रूप में नगरवासियों के सामने है, इससे पता चलता है कि जिसके ऊपर माता का आशीर्वाद हो उसे सिर्फ कर्म करना है।फल समय आने पर स्वयं मिल जाता है। 

 माता की पूजा के आयोजन में शुरुआत से ही सबसे बड़ा सहयोग वार्ड के लोगों का रहा है पूरा वार्ड एक परिवार की तरह माता की स्वागत की तैयारी में लगा रहता है और वार्ड के जितने भी बच्चों जो आज अपनी आगे की पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में गये हुए या फिर जिनकी नौकरी अन्य शहरों में है और जो परिवार राजहरा से अन्य शहर में चले गए हैं वो भी नवरात्रि में पूरी कोशिश करते हैं कि ईस पूजा में शामिल हों उसी का परिणाम है कि जो परिकल्पना स्वर्गीय रंजन घोष और स्वर्गीय पी एस आहलूवालिया ने की थी उसे समिति और वार्ड वासियों के सहयोग से आज 33 वर्ष में पहुंच कर सफलतापूर्वक आयोजन कर रही है। 

आज के ईस पूजा कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजहरा खदान समूह के मुख्य महाप्रबंधक खदान आर बी गहरवार, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष शिबू नायर, सी श्रीकांत जी एम आर एम एम, मुकेश सिंग थाना प्रभारी राजहरा, जी एस पन्नीवेल,एस पी सिंग, अशोक बांबेशवर, मुकुल वर्मा, किशोर कुमार मायती, बादल तिवारी, राजेश मिश्रा, रामकुमार शर्मा, रामेश्वर साहू, एस के गुप्ता, प्रकाश ठाकुर, आयान, हितेश टंडन,बिहुऊ राम एवं समिति के अन्य सदस्य और श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3