तिल्दा नेवरा। रायपुर कलेक्टर ने तिल्दा नेवरा पहुंचकर स्ट्रांग रूम का जायजा लेकर अधिकारियों की जनपद पंचायत में ली बैठक, दिए दिशा निर्देश
रायपुर कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर भूरे आज तिल्दा नेवरा पहुंचे, सर्वप्रथम तिल्दा नेवरा में पहली बार बने स्ट्रांग रूम सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय महाविद्यालय कोहका नेवरा पहुंचे यहां इस बार पहली बार तिल्दा नेवरा में स्ट्रांग रूम बनाया गया है, वहां का वे जायजा लिए , आवश्यक दिशा निर्देश देने के पश्चात वे जनपद पंचायत कार्यालय तिल्दा पहुंचे, जहां पर प्रमुख अधिकारियों की बैठक ली, यहां पर एसडीएम प्रकाश टंडन, नगर पालिका के अधिकारी, जनपद पंचायत के अधिकारी, थाना प्रभारी, सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित हुए। जहां आवश्यक विचार विमर्श, दिशा निर्देश दिए गए। तत्पश्चात कलेक्टर डॉ भूरे धरसीवां के लिए रवाना हुए।