नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर गुरुवार को देवी प्रतिमा व दुर्गा पूजा में माता का विशेष श्रृंगार हुआ
अरर्जुन्दा: नवरात्रि की पंचमी के अवसर पर गुरुवार को देवी मंदिरो में माता का विशेष श्रृंगार हुआ। इसके साथ ही देवी ज्योति कलश और सरस्वती मैया एवं जाग जांवरा बताए गए। पौराणिक कथाओं इसकी तैयारी पहले से ही की गई थी।आदर्श ग्राम हडगहन नव दुर्गा प्रांगण के साथ ही आस पास के माता सेवा भक्तों की संख्या बढ़ती जा रही है।नव दुर्गा प्रांगण में आस्था के दीप ज्योति कलश द्वारा पूरे -विधान से प्रज्जवलित किये गये है। महिलाओं ने व्रत रखकर अपनी सुहाग और परिवार की सुख समृद्धि की कामना की,देर रात तक मां के जयकारे गूंजते रहे। छत्तीसगढ़ में नवदुर्गा एवं अलग अलग जिलों से दीप ज्योति कलश प्रज्जवलित किए गए हैं।क्वारी महोत्सव के पंचमी में माता की विशेष आराधना हुई देवी मूर्ति में माता का श्रृंगार किया गया।खोई हुई माता को चुनरी और धारण सामग्री।
वहीं रात में ढोल, मंजीरा व मृदंग के साथ साथ देवी जसगीत गूंजते रहे।उसी पंचमी में भक्तों के लिए विशेष खीर पुड़ी वितरण किया बजरंग दल समिति द्वारा भंडारा का भी आयोजित किया गया । ज्योतिष आचार्य पंडित श्री दामोदर प्रसाद शर्मा जी ने बताया कि पंचमी को मां दुर्गा के पांचवें रुप स्कंदमाता की पूजा की जाती है। इस दिन स्कंदमाता की पूजा व पूजा- स्तूति के लिए देवी मूर्ति में भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती है। माता के इस स्कन्द कुमार को कार्तिकेय के रूप में भी जाना जाता है। ये वाहन मृदुल है। अतः ट्रेलर माधुरी गाड़ियों के नाम से भी जाना जाता है। भगवान स्कंद की माता होने के कारण दुर्गा के इस पांचवें स्वरूप को स्कंदमाता कहा जाता है। ज्योतिष आचार्य शर्मा जी का कहना है कि नवरात्रि में पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा अर्चना से सभी मंत्र पूर्ण होते हैं। क्वारी नवरात्रि के पांचवें दिन मां दुर्गा में प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।
आदर्श ग्राम प्रसिद्ध परिसर एवं स्थल जो कि नवरात्रि में दर्शन के लिए मां दुर्गा के आशीर्वाद लिया जा रहा है। इस अवसर पर नवदुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष दोलत राम निर्मालकर, सचिव वेदलाल देवांगन, उपाध्यक्ष कैलाश निषाद, कोषाध्यक्ष लेखराम यादव, संरक्षक तिलोकचंद ठाकुर, सलाहकार राधेलाल टंडन, सदस्य पुनीत राम सेन, कृष्ण पिस्दा,रेखलाल ठाकुर, फत्तेलाल ठाकुर मोतीलाल ठाकुर,तिलोचण साहू ,खोपसिंह देवांगन, महासिंह पिस्दा,महेश कुमार यादव,होमनलाल ठाकुर, सुरेन्द्र बढ़ाई,व अन्य सदस्यों गन एवं ग्राम वासियों सभी उपस्थित रहे है।