सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर में हुआ आवर्ती वर्ग प्रशिक्षण
सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय संबलपुर आवर्ती वर्ग संपन्न हुआ, सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय संबलपुर में विद्या भारती के योजना के अंतर्गत जिला ग्राम भारती संकुल केंद्र मालीघोरी का तृतीय आवर्ती प्रशिक्षण वर्ग का एकदिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि जिला सचिव सियाराम जी थे विशेष अतिथि गोवर्धन उर्वशा संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर संबलपुर एवं सेवानिवृत्त शिक्षक आर्य जी व्याख्याता शिक्षक हाई स्कूल संबलपुर
संकुल प्रमुख -चेमन लाल साहू प्रधानाचार्य दुधली
वर्ग प्रमुख -विष्णु सिंघारे प्रधानाचार्य कोबा द्वारा भारत माता प्रणव अक्षर ओम सरस्वती विधिवत पूजन किया गया प्रशिक्षण में उपस्थित आचार्य दीदी को संबोधित करते हुए गोवर्धन जी ने कहां की प्रशिक्षण के माध्यम से हमारे अंदर निखार आते हैं और शैक्षणिक गुणवंता का विकास होता है।
जिला सचिव सियाराम ने कहा हमारे मूलभूत विषय पांच आधारभूत विषय पर प्रकाश डालने का प्रयास किया एवं 6 आयाम बारे में बताया इस प्रशिक्षण वर्ग में ग्रामीण विद्यालय से कुल 53 आचार्य दीदी उपस्थित हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने का प्रयास किया गया इस प्रशिक्षण वर्ग में शारीरिक अभ्यास भुलेश्वर साहू के द्वारा किया गया प्रथम कालखंड गणित शिक्षण श्रीमती सावित्री कोबा द्वितीय कालखंड अंग्रेजी शिक्षण चेमन साहू दुधली के द्वारा किया गया।
इस प्रशिक्षण वर्ग में श्रीमती ललिता बम्बोडे कोटेर, रामगुलाल संजारी, श्रीमती इंदुमती विश्वकर्मा अछोली, ठाकुर जी देवरी ,भुवनेश्वरी सुरेगांव, वंदना मानिकपुरी भीमकन्हार ,हेमलता खरथुली, विष्णु प्रसाद सिंघारे कोबा, चेमन लाल साहू दुधली, कुमारी हेम कुंजाम रेगाडबरी आदि प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान एवं समस्त स्टाफ श्रीमती रेखा पटेल, श्रीमान घनश्याम दास बघेल, श्रीमती चित्रलेखा शर्मा ,श्रीमती लोकेश्वरी साहू ,श्रीमती उमा निषाद एवं श्रीमती लक्ष्मी पटेल रहे
इस आवर्ती वर्ग का पर्यवेक्षक नंदकिशोंर कोठारी ने जानकारी दिए।