तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खम्हरिया में 61 वर्ष बाद शा.प्राथमिक शाला का उन्नयन किया गया जिसमें आज मुख्यअतिथि के रूप में पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा उपस्थित हुई
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन खास कर बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई, जिनको आज ज्ञात हुआ कि कांग्रेस की इस शासन काल मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा तत्काल उक्त विद्यालय का उन्नयन किया गया।
जिसकी जनकारी सरपंच नेमसिंह कटरिया ने बताया कि इस उन्नयन के लिए भाजपा के 15 साल के शासन कार्यकाल में लगातार आवेदन देकर आए लेकिन उक्त विद्यालय का उन्नयन भाजपा के 15 साल के शासन काल में नही हो पाया, 15 वर्ष बाद जब कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा तुरंत उन्नयन की घोषणा किया गया और उन्नयन हुआ,जो कि कांग्रेस सरकार की मिशाल है जिसमे ग्रामीणों में भारी खुशी व्याप्त है ।
पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा ने आगे कहा कि कांग्रेस के शासन काल में 2 वर्ष कोराना काल होने के बाद भी मुख्य्मंत्री भूपेश बघेल सरकार द्वारा छतिसगढ को एक नई पहचान दी गई। उन्होंने कहा कि बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट जिसे भी मिले उन्हें विजयी बनावे। और राज्य में पुनः कांग्रेस की सरकार बनावे।
कार्यक्रम को सरपंच नेम सिंह कटरिया, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बी एल देवांगन ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक ब्रम्हानंद खिचरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, छात्र छात्राएं एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित हुए।