महिला समाज राजहरा ने मनाया अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह

महिला समाज राजहरा ने मनाया अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह

महिला समाज राजहरा ने मनाया अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह

महिला समाज राजहरा ने मनाया अपनी स्थापना का स्वर्ण जयंती समारोह 


महिला समाज दल्ली राजहरा ने अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती 2 अक्टूबर को स्थानीय सिटीजन क्लब में रंगारंग समारोह में मनाया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती स्मिता गिरी एवं श्री बीके गिरी (ईडी माइंस ) भिलाई स्टील प्लांट, भिलाई,विशिष्ठ अतिथि श्रीमति नूपुर स्वरूप एवं श्री समीर स्वरूप ( ईडी रावघाट ) तथा आर बी गहरवार सीजीएम माइंस आईओसी राजहरा थे l कार्यक्रम को संबोधित करते हुुए। व्ही के गिरी ने कहा कि महिला समाज राजहरा की उपलब्धि बहुत ही प्रशंसनीय है l कहते हैं कि हर पुरुष के सफलता के पीछे किसी महिला का हाथ है l आज इन महिलाओं की ताकत है कि हमारा भिलाई स्टील प्लांट दिन-ब-दिन उन्नति की ओर बढ़ रहा हैं l हमारे माइंस में काम करने वाले अधिकारियों ने विषम परिस्थिति के बावजूद उत्पादन को बढ़ाते हुए आज चरम सीमा में पंहुचाया है l इसका पूरा श्रेय इन मातृ शक्तियों को जाता है l घर परिवार में सामंजस्य बनाना और उसमे से भी समय निकालकर सामाजिक कार्य में देना बहुत बड़ी उपलब्धि है l श्री समीर स्वरूप जी ने अपनी अतिथि उद्बोधन में कहा कि राजहरा महिला समाज द्वारा जन समुदायों के लिए किये गये कार्यों की जितनी भी तारीफ की जाए वह कम है l 

राजहरा महिला समाज की अध्यक्षा श्रीमती रेखा गहरवार ने महिला समाज के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी उन्होंने कहा कि महिला समाज राजहरा बीएसपी के द्वारा संचालित राजहरा खदान समूह के अधिकारियों की पत्नियों के द्वारा संचालित होता है l आज से 50 वर्ष पूर्व 2 अक्टूबर 1973 को इसकी स्थापना स्व. कमला रमन के कर कमलो से हुई थी l अपनी स्थापना के इन 50 वर्षों में महिला समाज राजहरा के सदस्यों ने सामाजिक क्षेत्र में अपनी बेहतर पहचान बनाई है l इन वर्षों में महिला समाज ने कई निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किये l कई शिविरों में निशुल्क चश्मों का वितरण किया तथा जरूरतमंदों को निशुल्क दवाइयां का भी वितरण किया है । कई स्कूलों में,विभिन्न समाजों को, धार्मिक संस्थाओं को, वृद्ध आश्रम में भी जरूरत की आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया है l
 
करोना महामारी के दौरान महिला समाज ने समीप के कई गांवों में राशन किट, मास्क सैनिटाइजर इत्यादि का भी वितरण किया है l महिला समाज तथा बीएसपी के सी एस आर के साझा अभियान के तहत नारायणपुर तथा राव घाट में स्थित अनेक ग्रामों में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया हैl महिला समाज के द्वारा कई जरूरतमंदों को आवश्यकता अनुसार नगद राशि की भी सहायता की गई है l वर्षों पूर्व एक लड़की की पढ़ाई का पूरा खर्च प्राथमिक शाला से लेकर कॉलेज तक महिला समाज के द्वारा उठाया गया है l महिला समाज के द्वारा महिलाओं एवं लड़कियों की किसी कारणवश पढ़ाई नहीं कर पाए जाने पर उन्हें प्रौढ़ शिक्षा के माध्यम से भी शिक्षित करने का कार्य किया जाता था l वर्तमान में महिला समाज के द्वारा बाल मंदिर संचालित किया जाता है l यहां के जी 1 एवं के जी 2 की कक्षाएं लगती है l यहां पढ़ने वाले बच्चों को निशुल्क स्कूल बैग कापी एवं किताबों का वितरण किया जाता है l महिला समाज के द्वारा शुद्ध घरेलू उपयोग में आने वाले मसाला बनाए जाते हैं जो आय का साधन है l अन्य काम कैटरिंग एवं सिलाई का भी है l 

राजहरा महिला समाज को पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह के द्वारा विशिष्ट सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया जा चुका है l 

स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर राजहरा महिला समाज की समिति की उपाध्यक्ष श्रीमती चिंताला रजनी सचिव सुदीप्ता विश्वास कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती मेघा कापरे श्रीमती प्रभा सिंह श्रीमती मीनोती बास्की श्रीमती शहनाज श्रीमती उषा रामटेके के सामूहिक प्रयास से स्वर्ण जयंती समारोह का सफल आयोजन किया गया l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3