कोदवा में नए खदान संचालन से ग्रामीण आक्रोशित, शासन प्रशासन ग्रामीणों के जान से कर रहे खिलवाड़
मेघू राणा बेमेतरा/कोदवा:- ग्राम पंचायत कोदवा में नये खदान संचालन करने का मामला सामने आ रहा है। जिनको लेकर ग्राम कोदवा वासियों ने आपत्ति करते हुए ग्राम के राधा कृष्ण मंदिर चौंक में शाम 4 बजे आमसभा किया गया। जिसमें भोले भाले ग्राम कोदवा वासियों के साथ विस्वास घात किया जा रहा है। वही दुर्ग से बेमेतरा राजकीय मार्ग पर ग्राम पंचायत कोदवा स्थित है। पिछले कई वर्षों से संचालित खदान ग्राम से जुड़े हुए है। जिसकी समस्या और आवाज से ग्राम वासियों के लिए मजबूरी बना हुआ है। जिन्हें आज भी ग्राम वासियों को पछताना पड़ रहे है। ऐसे समस्या जिम्मेदार शासन-प्रशासन के जदोहज के चलते आम जनता जनार्दन को भूतकना पड़ता है। बाहर से आये ठेकेदार को पनाह देकर शासन प्रशासन की मिली भगत के कारण आज ग्राम कोदवा क्षेत्र वासियों को झेलना पड़ रहा है। वही जिम्मेदार अधिकारी आराम फरमा कर चैन की नींद में सोए हुए है लेकिन खदान संचालन के निकट क्षेत्र वासियों को रोजाना कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है।
बता दें कि ग्राम कोदवा में नए खदान संचालन होने के नाम से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है। वही ग्राम के राधा कृष्ण मंदिर चौंक में शाम 4 बजे आम सभा किया गया। जहां ग्रामीणों के चेहरे में गुस्से साफ-साफ दिखाई दे रहे थे। ग्राम कोदवा खदानों से घिरे हुए है जहाँ आये दिन माईन्स व ब्लास्टिंग के साथ झटके से गांव में भय का माहौल हमेशा रहता है। ग्रामीणों में इस ब्लास्टिंग से कच्ची मकान में दरारें को लेकर बहुत परेशान है। साथ ही खदान के संचालन होने से सड़क किनारे दुर्घटनाओं की वृद्धि और अधिक बढ़ जाएंगे। क्रेशर चलने से उसमें उड़ने वाले धूल रूपी कंकड़ व डस्ट से मानव सहित पालतू पशुओं पर भी बुरा प्रभाव पड़ेंगे। वही पर्यावरण वायुमंडल को क्षति पहुंचेंगे। इस प्रकार के समस्या होने के बावजूद जिला प्रशासन व शासन जानबूझ कर बाहर के ठेकेदार को आश्रय देकर सवालियां खड़ा कर रहे है। साथ ही ग्राम पंचायत कोदवा के जनप्रतिनिधियों पर ग्रामीण आक्रोश नजर आए। वही ग्रामीणों में का कहना है कि ग्राम कोदवा में पिछले वर्षों से खदान संचालित है और एक खदान संचालित होने से ग्राम पूरा ध्वस्त हो जाएंगे। जिम्मेदार अधिकारी जानकर होने के बाद भी पढ़ा लिखा अनपढ़ के समान काम को अंजाम दे रहे है। ऐसे ठेकेदार को लापरवाही पूर्वक संचालन करने हौसले दे रहे है जबकि जानते है कि ग्राम निकट में है। उसके बाद भी ग्राम कोदवा के जान के साथ खेला जा रहा है।
गौरतलब है कि ग्राम वासियों के कहना है कि ग्राम कोदवा में बाला जी मिनरस द्वारा खसरा 342, 345/1, 345/2 में नये गिट्टी खदान नये क्रेशर का संचालन में होलको ब्लास्टिंग होने से घरों में दरारें एवं नल कूप में जल स्तर प्रभावित होता है। वही गिट्टी बनने से उठने वाले धूल व डस्ट से पर्यावरण प्रदूषित होगा। जिससे आमजनों को श्वास की बीमारी आंखों की समस्या होगी। अतः इस माईन्स के संचालन से हम ग्राम वासी इस समस्या से पिछले वर्षों से ग्रषित है। अतः ग्राम पंचायत कोदवा में नए खदान संचालन की अनुमति प्रदान नही दिया जाए। जिसके लिए ग्राम कोदवा वासियों ने आपत्ति जनक करते हुए रोकने की मांग किया है। इस अवसर पर ग्राम कोदवा निवासी दीपक साहू, मधु कुर्रे, ओमकार, राधेश्याम, केश्वव, सीता ध्रुवे, तानरदास, केशर, पुरषोत्तम साहू, नेतराम, कार्तिक, नीलेश, पुनीत, डिकेश्वरी आदि समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति रहे।