तिल्दा नेवरा। बूथ क्रमांक 243 गुरु नानक वार्ड 5 में भाजपा की कमान संभाला जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी ने, भाजपा के पक्ष मे करवाए मतदान
विधानसभा चुनाव के लिए तिल्दा नेवरा के बूथ क्रमांक 243 गुरु नानक वार्ड में भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी ने वार्ड के पार्षद श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा के साथ भाजपा की कमान संभाली और भाजपा के पक्ष में लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट देने अपील की साथ ही बता दें कि वार्ड क्रमांक 5 गुरु नानक वार्ड सिंधी कैंप का प्रमुख वार्ड है जहां पर भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी के नेतृत्व में पूर्व में हुए नगर पालिका चुनाव में पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित इस वार्ड में भाजपा पार्षद श्रीमती चंद्रकला डॉक्टर खुमान वर्मा भारी मतों से विजई हुई है, साथ ही वार्ड में राम पंजवानी पूर्व में पार्षद रहे हैं व नगर पालिका के उपाध्यक्ष भी रहे हैं
इस वार्ड में उनका अच्छा खासा वर्चस्व भी देखने को मिलता है, अच्छी पकड़, मजबूत पकड़ इस वार्ड में राम पंजवानी की है जहां पर उन्होंने भाजपा के लिए समर्पित होकर कार्य कर रहे है। साथ ही उनका पूरा परिवार भी भाजपा के लिए समर्पित होकर कार्य करते है।