डौंडी लोहारा में तीसरा मजबूत प्रत्याशी के रूप में दिखेंगे ईश्वर ठाकुर
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ईश्वर ठाकुर करेंगे डौंडी लोहारा विधानसभा से स्वतंत्र दावेदारी
शारीरिक विकलांगता मायने नहीं रखता,मेरा कदम विकास की ओर बढ़ाने क्षेत्र की जनता का मतदान ही काफी - ईश्वर ठाकुर
बालोद(डौंडी लोहारा) - कहते है जीवन में सफलता पाने के लिए चलने पैरो की जरूरत नहीं होती,बस इंसान का हौसला ही काफी होता है,इसी हौसले की मिसाल कायम करते हुए एक आम गरीब वर्ग के किसान परिवार का बेटा शारीरिक विकलांगता की पीड़ा को सहन करते हुए संघर्ष करते नजर आ रहा है।
डौंडी लोहारा विधानसभा में चुनावी मैदान मे एक सक्स ऐसा भी है,जिसके पैरो में जान नही है लेकिन हौसले की उड़ान ऐसी की क्षेत्र में विकास की लहर दौड़ाने परिवर्तन के लिए अपने हौसले के कदम बढ़ाते नजर आ रहा है,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता डौंडी ब्लॉक के ग्राम गुदुम से किसान पुत्र ईश्वर ठाकुर ने स्वतंत्र दावेदारी करने नामांकन भरा है,और अब वो चुनावी मैदान में दौड़ लगाने वाले है,इस बात की चर्चा से डौंडी लोहारा विधानसभा में चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है,ईश्वर ठाकुर एक ऐसा नाम है जो डौंडी ब्लॉक में किसी पहेचान का महोताज नही,आम किसान वर्ग से उठकर क्षेत्र की बागडोर संभालने एक मौके को जनता द्वारा पाने अपने कदम बढ़ा रहे ईश्वर ठाकुर।
ईश्वर ठाकुर ने कहा जब आंखो में अरमान लिया,मंजिल को अपना मान लिया,फिर मुश्किल क्या आसान क्या,बस ठान लिया तो ठान लिया और मैंने यह ठाना है की अब ये लड़ाई मैं अपने क्षेत्र के हर एक किसान हर एक बेरोजगार युवा, हर एक बच्चे के भविष्य और शिक्षा, स्वास्थ, बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था बनाने लडूंगा,अब मेरे कदम आगे बढ़ाने क्षेत्र के सभी भाई बहन मुझे अवश्य मतदान करेंगे ये मेरी आशा है,क्योंकि हर एक आम आदमी,किसान वर्ग के व्यक्ति की जमीनी हकीकत और उनकी समस्या से मैं भी गुजर रहा हु,और मुझे पता है की एक आम आदमी के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है, मैं एयर कंडीशन में बैठने वाला नही बल्कि धूप को अपनी छांव समझ कर रहने वाला एक गरीब व्यक्ति हु,मेरा मकसद केवल चुनाव लडना या जीत हासिल करना नही है,बल्कि हर एक आम आदमी को जागरूक करना है जो परिवर्तन के नाम पर सिर्फ पार्टी और प्रत्याशी को बदल कर वोट करते है,अपने प्रदेश और क्षेत्र का समुचित विकास चाहते है तो हर एक आम आदमी,शिक्षित युवा, किसान को आगे आना पड़ेगा और ऐसे ही लड़ाई लड़कर अपने क्षेत्र और प्रदेश के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। मेरी चाहत एक मिसाल कायम करने की है,है एक आम आदमी इस देश में परिवर्तन लाने योग्य है,मेरा प्रयास हर एक आम आदमी को लोकसभा और राज्यसभा तक जाने का रास्ता बताने का है।
यह लड़ाई मेरी नही बल्कि हर एक गरीब आदमी,आम वर्ग,और किसान की लड़ाई है।और क्षेत्र में विकास की सौगात अब एक आम आदमी लेकर आयेगा।