‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में राज्य स्थापना दिवस पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही, जिला - बालोद (छ.ग.) में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वैकल्पिक रूप से आयोजित इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के 50 प्रश्नों को शामिल किया गया। महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु विशेष रूप से संचालित कक्षा ‘‘अंकुरण’’ में सम्मिलित छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.डी.आर.मेश्राम ने छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में उनकी सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। डॉ.मेश्राम ने बताया कि महाविद्यालय छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं सामान्य ज्ञान से छात्र-छात्राओं को अवगत कराने की दिशा में प्रयासरत् है।