तिल्दा नेवरा। पीसीसी चीफ व सांसद दीपक बैज ने धरसीवा कॉंग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा के पक्ष में किया चुनाव प्रचार
कॉंग्रेस का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ को स्वस्थ,समृद्ध खुशहाल व शिक्षित बनाने का करता है वादा - पीसीसी चीफ़ दीपक बैज
पीसीसी चीफ व सांसद बस्तर दीपक बैज ने धरसीवा विधानसभा से कॉंग्रेस प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा के पक्ष में धरसीवा विधानसभा के ग्राम कुंरा में चुनावी प्रचार प्रसार किया।
पीसीसी चीफ ने प्रचार प्रसार के दौरान आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा, हमारी कॉंग्रेस की सरकार ने भरोसे का घोषणा पत्र लाया है जिसमे सभी वर्गों को दो सौ यूनिट बिजली फ्री,किसानों का कर्ज माफ़ी,32 सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी इसके साथ ही केजी से पीजी तक स्कूलों और कॉलेजों में नि:शुल्क शिक्षा,गैस सिलेंडर पर माताओं एवं बहनों को 500 रुपए की सब्सिडी,BPL परिवारों को 10-15 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज,17.5 लाख गरीब परिवारों को आवास देने सहित समूहों के माताओं और बहनों का भी होगा कर्ज माफ।
कॉंग्रेस का घोषणा पत्र छत्तीसगढ़ को स्वस्थ,समृद्ध खुशहाल व शिक्षित बनाने का वादा करता है,क्योंकि कॉंग्रेस जो कहती है वो करती है.औऱ इसका सीधा लाभ छत्तीसगढ़ के हर वर्ग की जनता को मिलेगा। इस दौरान बैज ने कॉंग्रेस सरकार की रीतिनीति से अवगत कराते हुए धरसीवा विधानसभा की जनता से कॉंग्रेस प्रत्याशी छाया वर्मा को ज्यादा से ज्यादा मतो से विजयी बनाने हेतु अपील की।