तिल्दा नेवरा: आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सघन जनसंपर्क जारी है, धरसीवा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती छाया वर्मा ने सघन जनसंपर्क कर कांग्रेस की रीति नीति और योजनाओं के बारे में बताया
छाया वर्मा ने कहा की पंजा छाप के बटन पर वोट देकर कांग्रेस पार्टी को विजई बनाने की अपील आम जनता से क्षेत्र में कर रही है, साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा किए गए विभिन्न घोषणाओं के बारे में भी जानकारी उनके द्वारा आम जनता को दी जा रही है, साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घोषणा की है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही प्रदेश की महिलाओं के लिए छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना की शुरुआत की जाएगी जिसके तहत प्रत्येक महिलाओं को 15000 रुपए सालाना दिए जाएंगे,
साथ ही कांग्रेस की प्रत्याशी छाया वर्मा ने सभी माता और बहनों को अपील कर कहा कि कहीं भी लाइन में लगने की जरूरत नहीं है और नहीं कोई फॉर्म भरने की जरूरत है कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा महिलाओं को सालाना ₹15000 दिया जाएगा यह राशि सीधा महिलाओं के खाते मे जाएगी, साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार को गांव गरीब किसान की सरकार करार दिया एवंभूपेश बघेल को पुनः मुख्यमंत्री बनाने कांग्रेस को वोट करने अपील की ।
उन्होंने यह भी कहा सुख दुख में सहभागिता बनाने अपना विधायक चुने, उन्होंने छेत्र के आम जनता को पोस्टर छाप नेताओं से बचने अपील की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए।