सांसद विजय बघेल हुवे छठ पूजा में शामिल

सांसद विजय बघेल हुवे छठ पूजा में शामिल

सांसद विजय बघेल हुवे छठ पूजा में शामिल

सांसद विजय बघेल हुवे छठ पूजा में शामिल


भिलाई /सुर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा के अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल ने शाम को दुर्ग के कातुलबोर्ड सहित अनेक तालाबों में पहुंचे! जंहा सुबह से चरोदा,छावनी, मैत्री विहार,दाऊ बाड़ा,वार्ड क्रमांक 7, सहित भिलाई के विभिन्न तालाबों में पहुंच कर छठी मैया से आशीर्वाद लिया!

सांसद विजय बघेल ने छठ महापर्व की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी ! दुनिया में एक भारत देश है जहां ढलते हुए सूरज को भी नमन करते हैं!भिलाई को हम मिनी भारत कहते हैं चढ़ते सूरज से जुड़ी संभावना पर मुग्ध रहने वाली इस दुनिया में भारत ही एक मात्र ऐसा देश है जहां ढल रहें सुर्य को पूरी कृतज्ञता के साथ अपनी श्रद्धा निवेदिता करने की परंपरा है प्रकृति को समर्पित चार दिवसीय महापर्व छठ के दौरान आज सूर्य की संध्या आराधना का दिवस है शाम को जल में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य से मंगल कामना की तैयारी कर रहे व्रतियों का भगवान सुर्य की बहन छठी मैया सभी को स्वस्थ रखें, आरोग्य प्रदान करें एवं सुख समृद्धि संपन्नता का आशीर्वाद दें!

इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह सहित माता बहने उपस्थित रहें!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3