हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति ने की राजहरा बाबा तालाब की सफाई

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति ने की राजहरा बाबा तालाब की सफाई

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति ने की राजहरा बाबा तालाब की सफाई

हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति ने की राजहरा बाबा तालाब की सफाई 


दल्ली राजहरा के हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा वार्ड नंबर एक और वार्ड नंबर दो के मध्य स्थित राजहरा बाबा तालाब का सफाई किया गया l समिति के द्वारा राज हरा बाबा तालाब के पास स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा का पूजा अर्चना कर सफाई अभियान की शुरूआत किया गया l समिति के सदस्य मिलाप कुर्रे जी ने आज के दिन के महत्व को बताया उन्होंने कहा कि आज का दिन दो मायने में हमारे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है आज के दिन मौजूदा संविधान को कानून के रूप में मान्यता दी गई है जिसके कारण आज 26 नवम्बर को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है और आज ही के दिन मुंबई में मुख्य आतंकवादियों के द्वारा हमला किया था जिसमें हमारे कई वीर जवान शहीद हो गए थे जिसे हमलोगों ने उन शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते है । आज के इस सफाई अभियान में वार्ड वासियों ने भी इस सफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया l 

दल्ली राजहरा का इस तालाब में पूरे 12 माह तक पानी रहता है l जिसका उपयोग वार्ड नंबर एक वार्ड नंबर दो में रहने वाले निवासियों के द्वारा नहाने कपड़ा धोने पूजा संस्कार और मृत्यु संस्कार के लिए भी किया जाता है l इस तालाब में दल्ली राजहरा के निवासियों के द्वारा विघ्नहर्ता भगवान गणेश और मां दुर्गा की प्रतिमा का भी विसर्जन किया जाता है l दोनों नवरात्रि के समय होने वाले ज्योति स्थापना का विसर्जन भी इसी तालाब में होता है l इस वर्ष गणेश विसर्जन और मां दुर्गा के विसर्जन के कारण मूर्ति के अवशेषों से पूरा तालाब पटा पड़ा था l सेवा समिति के द्वारा तालाब का अवलोकन किया गया तथा समिति के सदस्यों ने इसको सफाई का बीड़ा उठाया l उन्होंने सहयोग के लिए दल्ली राजहरा के सभी वर्गों से अपील की गई थी l समितियां के द्वारा तालाब के किनारे में उगने वाले विभिन्न प्रजाति के छोटे बड़े पौधों को काटकर सफाई किया गया l 

तालाब के घाट के पास मूर्ति के अवशेषों उसमें उपयोग आने वाले मिट्टी के बर्तन कलश पूजा सामग्री झिल्ली आदि को उठाकर एक जगह ढेर लगाया गया l समिति के द्वारा 6 घंटे के कड़ी मेहनत के बाद आज तालाब की स्थिति बहुत सुंदर बन पाई है l वार्ड वासी श्रीमती धनेश्वरी बाई ने कहा कि हमर सुघ्घर पंडर दल्ली सेवा समिति के द्वारा जो तालाब के लिए सफाई के लिए पहल की गई है l उसे हम मोहल्ला वासियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं l इस समिति की मेहनत के फल स्वरुप आज तालाब साफ हो पाया है l वार्ड निवासी फूलचंद ने कहा कि राजहरा के व्यक्तियों के द्वारा मां दुर्गा और भगवान गणेश का विसर्जन इस तालाब में किया जाता है l इसका हमें कोई आपत्ति नहीं है लेकिन जिस तरह से तालाब में गंदगी होता है पानी प्रदूषित होता है जिसके कारण विसर्जन के बाद कम से कम दो सप्ताह तक पानी में तेल और कपड़े फुल के गंदगी के कारण हम लोग स्नान नहीं कर पाते l नगर पालिका की ओर से इसके लिए कुछ भी कदम नहीं उठाया जाता l अच्छा हो यदि अन्य महानगरों की तरह दल्ली राजहरा के इस तालाब के पूर्व की हिस्सा में एक छोटा सा विसर्जन कुंड बनाया जाए l जिसमें मूर्ति विसर्जन करने में समस्या नहीं होगा और राजा बाबा तालाब का पानी भी गंदा नहीं होगा l वार्ड की ओर से फूलचंद साहू राजा बाबू जितेंद्र देवांगन कुणाल माखन बहरीन मांडवी धनेश्वरी बाई साहू जानकी बाई चुरेंद्र वहीदा बी पूनम राणा चिंटू साहू उपस्थित थे l 

वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा भी सहयोग मिला l सेवा समिति के सदस्य ने कहा कि नगर पालिका के द्वारा कुछ हिस्सा में सफाई किया गया जिसके लिए हम लोग उनका आभार व्यक्त करते हैं l अच्छा होता यदि नगर पालिका हमारे इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते हैं l समिति के ओर से जीवनलाल साहू ,भोज राम साहू , शिवप्रसाद साहू , सुश्री ममता नेताम, बचित्तर सिंह संधू , मिलाप कुर्रे , सुरेंद्र रामटेके, विकास गजभिए  रोहित साहू , किशोर कराडें उपस्थित थें।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3