तिल्दा नेवरा: गुरुनानक जयंती के अवसर पर रायपुर महानगर में आयोजित हुआ बाल पथ संचलन
आज गुरुनानक जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ रायपुर महानगर के द्वारा बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें रायपुर महानगर के 14 नगरों से 690 बाल स्वयंसेवक शामिल हुए। रायपुर महानगर कार्यवाह राघव जोशी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल पथ संचलन का कार्यक्रम रायपुर के भैंसथान मैदान से निकाला गया। जो अग्रसेन चौक, बढाई पारा चौबे कॉलोनी होते हुए भैंसथान में ही समाप्त हुआ।
जोशी ने आगे बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनमोहन सिंह सैलानी और मुख्य वक्ता के रूप में छत्तीसगढ़ सह प्रान्त प्रचारक नारायण नामदेव जी उपस्थित हुए।
नारायण नामदेव ने कहा कि बाल मन में देश के लिए भक्ति और संस्कृति के प्रति श्रद्धा पूर्वक प्रेम भावना विकसित करना चाहिए। सामाजिक रूप से आज जो परिवर्तन दिखाई पड़ रहा है। उसका कारण है कि हम अब संस्कृति के समीप फिर से लौट रहे हैं। भारत का बच्चा अब राम को अपना आदर्श मनाने लगा है। और यही हमारा लक्ष्य है कि हम भारत को फिर संस्कृतिक एकता के माले में फिर से पीरो दें। ये सभी बाल स्वयंसेवक उस माला के चमकते दमकते मोती हैं। जिन्हें सुरक्षित संस्कार देना हम सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम में अन्य अन्य समाज के प्रमुख, प्रान्त व विभाग स्तर के पदाधिकारी भी शामिल हुए।
श्री दिलीप वर्मा जी की खबर