भाजपा में विश्वास और विकास की गारंटी - विजय बघेल

भाजपा में विश्वास और विकास की गारंटी - विजय बघेल

भाजपा में विश्वास और विकास की गारंटी - विजय बघेल

भाजपा में विश्वास और विकास की गारंटी - विजय बघेल

पिछले पांच वर्षो में प्रदेश की हुई है दुदर्शा, अब होगा चहुमुखी विकास: विजय


पाटन / विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने मध्यमंडल के ग्राम कसही, पंदर, गुजरा, मटिया, खम्हरीया, डंगनिया, भनसूली, तेलीगुंडरा, खर्रा, बरबसपुर, बोरीद, पाटन अखरा समेत ग्रामों का दौरा किया! वंही विजय बघेल को जगह जगह भारी आशीर्वाद व समर्थन मिल रहा है! विधानसभा चुनाव में मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे यहां पर राजनीतिक उठा पटक भी चरम पर दिख रही है। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल गाँव-गांव में सतत जनसंपर्क कर रहें है साथ-साथ नुक्कड़ सभाएं भी ले रहे हैं। 

विजय बघेल ने कहा की भाजपा में विश्वास और विकास की गारंटी है! अब जनता कांग्रेस सरकार के खोखले वादा में नही आयेगी, पाटन की जनता साफ नियत और सही विकास को ही चुनेगी!क्षेत्र के जनता का आशीर्वाद एवं भाजपा के साथ है! उन्होंने कहा की 5वर्षो में प्रदेश की दुर्दशा हुई है, जिसे आप सबको फिर से विकास के मार्ग पर लाना है! महिला बहनों को अब भाजपा के सरकार में सम्मान और सशक्त बनायेगी! सीधे महिलाओं के खाते में 1हजार रूपये महीना के हिसाब से सलाना के 12हजार देगी!जिससे महिलाएं सशक्त बनेगी! अब गृहणीयों को गैस सिलिंडर 500 सौ रूपये में मिलेगी!आगे उन्होंने क्षेत्र के लोगों को भाजपा को अपना समर्थन आशीर्वाद देने और पाटन में विकास का कमल खिलाने का आग्रह किया!

जिला हाॅस्पिटल दुर्ग में मुफ्त में भोजन देने वाले साईं मन्दिर ट्रस्ट के मुकेश तिवारी ने छः फीट के फूल मालाओं से स्वागत करते हुए कहा कि मनुष्य के जीवन में झुठ बोलना भी पाप है वैसे ही गलत आदमी को चुनना भी पाप है!बताओं एक वोट से ग़लत आदमी को चुन लेंगे तो समाज के साथ में गलत आदमी को चुन लेना भी पाप है अब सवाल गलत आदमी कौन है ये ग़लत कैसे हैं सही कौन है जो दुख दे वो ग़लत है जो सुख दे वो सही है पाटन की जनता ने अपना आशीर्वाद विजय बघेल जी को दे चुकी है इसको विजय दिलाना है इनसे अच्छा प्रत्याशी कोई नहीं है!गर्मी के दिनों में हम मटका भी खरीदते हैं तो मटका को ठोक बजाकर लेते हैं इस लिए पांच साल की सत्ता का सवाल है जैसे हम कुछ दुकान से खरीद कर लाते हैं तो उसे वापस करते हैं वैसे ही अब गलत आदमी को वापस करने का वक्त आ गया है इसे वापस करो अच्छे को और सच्चे को चुनो!

ग्राम गुजरा मे कांग्रेस की पुर्व जिला अध्यक्ष तुलसी साहू ने मोदी की रीति नीति से प्रभावित होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ की लड़ाई में मोदी जी के समक्ष भाजपा में शामिल हुई जो मुख्यमंत्री के निकट होने के बाद भी उन्हें नहीं समझ सकीं! उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार अब छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रही है!साथ ही पाटन में भी सबसे पहले कमल खिलेगा! यंहा की जनता बहुत समझदार है कांग्रेस के लालच व बहकावे में नही आयेगी!

इसी तरह पाटन नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष दो बार के पार्षद प्रकाश बिजौरा भी कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए!मोदी ने गरीबी को करीबी से देखी है बारीश की बुंदे छत से टपकती है रात भर जाग जाग कर निकलती है हम ने अपने वो रात बिताई है हर आदमी का अपना सपना होता है पक्का मेरा भी मकान हों बारीश की बुंदे न टपके पक्का सर पे छत हो किसी गरीब का खद्दर वाला न मकान हों उनके सपनों को पूरा करने प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया लेकिन उनके सपनों को चुर करने वालों को कभी छत्तीसगढ़ की जनता माफ नहीं करेगी छत्तीसगढ़ की जनता 16 लाख आवास को वापस किया ओर पाटन विधानसभा के 16 हजार पांच सौ के आसपास रहें कहा नहीं मेरे पास कुछ मिलने को क्योंकि साठ प्रतिशत केन्द्र सरकार चालीस प्रतिशत राज्य सरकार हिन्दुस्तान का ये ऐसा राज्य बना दिया है घोटाला कर कर के पुरी तरह से घोखला अपने छत्तीसगढ़ को कंगाल कर के खुद माला माल हो गया!बियासी हजार करोड़ रुपए कर्ज में छत्तीसगढ़ को डुबाने ये यह का विधायक से मुख्यमंत्री है और उनके लंगूर कहते हैं कका अभी जिंदा है मालूम है दशगात्र के नेवता मिलता तो मालूम चलता हम को मालूम है जिदां से, है रे बाबू कका अभी शर्मिंदा हैं मगरमच्छ के घड़ियाल आंशु बहा रहा रो रहा है मेरे यहां मेरे लोगों को के यहां ईडी सीबीआई वाले छापा मार रहे मार रहे हैं तो कमाया माल भी निकल भी रहे हैं पकड़े ज रहे हमारे यहां तो ईडी वाले नहीं आएं तुम्हारे यहां आएं क्या नहीं तो फिर इसके यहां पर साधु संत जायेंगे इस के यहां इसकी आरती उतारने बच बचा कर पैसा उबल रहा है गंगा जल की कसम खाने वाला ऐसा दोगला मुख्यमंत्री भुपेश है रिश्तों में तो मोर कका है सबको ठगा है उनके लंगुरो को भीडा कर रखो है जो रातों को दरवाजा खटखटाने का नींद में सोये हुए लोगों को जगा रहें हैं कका भेजें है तोर बर दु हजार के नोट और पवा फिर कका ल वोट दुहूं पांच साल में कभी शराब की दुकान में पुरे पांच साल में शराब मुफ्त में दिया है क्या फिर क्यों इनके रातों में पैसा और पवा लेकर घूम रहे हैं लंगूरों से ख लेना लेकिन अपना वोट पाटन की विजय के लिए छत्तीसगढ़ को लुटने वालों से बचने के लिए भाजपा कमल फूल पर चार नम्बर की बटन पर मोहर लगा कर छत्तीसगढ़ को लुटने वालों से बचा लेना बताओं तुम ने किसी से क़र्ज़ लिए है नहीं तो फिर क्यों एक दिन का पैदा हुआ बच्चा भी सरकार का चौंतीस हजार रुपए के कर्ज में पैदा हो रहा कब नींद से जागोगे मोदी जी ने अपने देश को जगाया विदेश जाग गया विश्व में भारत बड गया क्यों छत्तीसगढ़ राज्य हमारा पीछे हों गया चुनाव चुनौती है फैसला लेने की घड़ी है कौन माता बहिनों की चिंता करता है हर विवाहिता महिलाओं के बैंक के खाते में बारहा हजार डालने वाला है अगर तीन बहु है तो उनको तो उनकी सास बहू सबके और तुम्हारी बेटी किसी की बहु बेटी बन कर गई है आई है विवाहिता महिलाओं खाते में बरहा हजार चाहिए कि नहीं करोना कल में राशन दुकान बंद थी हमारी सरकार की राशन दुकान चालू थी उसके पेट की चिंता करने वाली मोदी सरकार बैठी है कमल खिलाने का नतीजा है और पांच साल तुम मुफ्त में चावल देने वाली भाजपा सरकार ही वो सपनों को पूरा कर सकतीं हैं कहीं भी भगवान न करे कोई आपके परिवार में दुर्भाग्य से दुर्घटना न हो दस लाख रुपए तक का इलाज की भाजपा सरकार ही पुरा कर सकतीं हैं माता बहिनों के घर का चूल्हा जलाने पांच सौ रुपए में गैस सिलेंडर और ये दुध दही की नदियां बहाने वाले छत्तीसगढ़ में शराब की नदियां बहा रहे हैं बिहार के मुख्यमंत्री ने तो गाय का चारा खाया तो ये तो गोबर खा रहे हैं गोबर घोटाला उजागर कोयला घोटाला रेत घोटाला घोटाले की लिस्ट निकालुगां तो रात बित जायेगी और भी गांव वालों को जगाने और बताने जाना है कमल में बटन दबाना है आने वाले 17 तारीख को आप खुद समझदार हो घर के बुजुर्गो को साढ़े तीन सौ रुपए देने वाला कितनों को हजार रूपए दिए हैं पुछना और जातें जातें पांच साल में एक बार पांच सौ रुपए दिया है अब आयेगा वही से भगा देना जो सास बहू को बारह हजार रुपए देने वाला है भाजपा की सरकार है!

वरिष्ठ सियान मेहत्तर वर्मा ने भी सम्बोधित किया ! कांग्रेस के वादा खिलाफी के विषय में जमकर हमला बोला! जो पार्टी अपने वरिष्ठ की सम्मान करना नही जानती वो क्या गरीब जनता का सम्मान और हितों में सोचेंगी! यें पार्टी सदैव आम आदमी का तिरस्कार करती है! वंही भाजपा की पार्टी सबका साथ, सबका विकास, और सबका विश्वास के साथ काम करती है!

इस अवसर पर पाटन विधानसभा के भाजपा के सम्मानित पदाधिकारी गण समस्त कार्यकर्ता गण व ग्राम वासी उपस्थित थे!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3