दल्ली राजहरा: संकुल केंद्र नयाबाजार राजहरा में आज 1:30 बजे से शिक्षकों का अभ्यास पुस्तिका आधारित प्रशिक्षण आयोजित किया गया
दल्लीराजहरा: संकुल केंद्र नयाबाजार राजहरा में 6/11/23 को 1:30 बजे से शिक्षकों का अभ्यास पुस्तिका आधारित प्रशिक्षण आयोजित किया गया ! जिसमे मास्टर ट्रेनर विजय कुमार साहू BAC LLF डौंडी के द्वारा कक्षा 1,2,3 पढ़ाने वाले 5 संकुलों के 29 शिक्षकों का अभ्यास पुस्तिका गणित एवं हिंदी आधारित प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में बच्चों को सीखने की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु 11वें सप्ताह अन्तगर्त की जाने वाली गणित/हिंदी विषय की गतिविधियों का समावेश किया गया|
साथ ही शाला स्तर पर चुनौती/समाधान की समझ पर चर्चा किया गया। FLN के अंतर्गत मिले सामग्री जैसे अभ्यास पुस्तिका, शिक्षक संदर्शिका आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया। इसके अतिरिक्त हिंदी और गणित में निर्धारित शिक्षण अधिगम के अंतर्गत गतिविधियों को बताया गया। अभ्यास पुस्तिका में कार्य, आकलन व पुनरावृत्ति, साप्ताहिक शिक्षण योजना आदि के महत्त्व और करने के तरीकों एवं प्रशिक्षण के मुख्य बिंदुओं के बारे में इंगित किया गया।
संकुल प्राचार्य टी आर रानाडे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी जय सिंग भारद्वाज, बीआरसीसी सच्चिदानंद शर्मा जी,संकुलसमन्वयक सुरेंद्र थूल ,बसंत नुरेटी, सीमांचल मुनि ,रोहित सोनगेर एवं राजमल जैन का विशेष सहयोग रहा।