मतदान करना हम सबका मौलिक अधिकार
शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ ने विधान सभा चुनाव ( CG Assembly Election 2023) में अपना योगदान देने और सबको प्रेरित कर प्रोत्साहित करने शिकसा मतदान जागरूकता अभियान का आयोजन संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” के संयोजन में किया गया। संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन”आस” ने बताया कि मतदान हर नागरिक का मौलिक अधिकार है जिसके लिये हमें स्वयं ही आगे आकर मतदान करना है हमारे शिकसा के सभी पदाधिकारी व सदस्य सहित हजारो लोग शामिल होकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसे प्रोत्साहित करने के लिये सभी को प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू ने कहा कि संयोजक शिवनारायण देवांगन दिव्यांग होते हुए व्हील चेयर में होने के बाद भी होम वोटिंग का उपयोग कर मताधिकार का प्रयोग किया वही अधिकतर सदस्य चुनाव कार्य में होने के कारण मत्र-पत्र से मतदान किया । प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल ने कहा कि हम लोगों का चुनाव में ड्यूटी लगे होने पर हमने मतपत्र द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल, संगठन मंत्री महेत्तर लाल देवांगन, सलाहकार डाॅ. प्रमोद कुमार आदित्य, टीकाराम सारथी”हसमुख” जिलाध्यक्ष दुर्ग होरीलाल चतुर्वेदी, प्रातांध्यक्ष म. प्रकोष्ठ नीता त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष प्रतिभा त्रिपाठी, संयुक्त सचिव ज्योति गजपाल जिलाध्यक्ष जांजगीर विजय कुमार प्रधान, महासचिव राधेश्याम कंवर आदि ने मतपत्र से मतदान किया।
संयोजक देवांगन ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बहुत से पदाधिकारी व सदस्य ने मताधिकार का प्रयोग किया और दूसरों को भी प्रेरित किया जिसमें धर्मेन्द्र कुमार श्रवण *शिक्षाश्री*, मोहित कुमार शर्मा, पुष्पांजलि ठाकुर, अरूण कुमार देवांगन, प्रमोद कुमार देवांगन, मीना भारद्वाज, विरेन्द्र कुमार साहू, अश्वनी कुमार उइके, राम कुमार पटेल, भुनेश्वर साहू, शिल्पी राय, सीमा जायसवाल, चमेली साहू, दीपश्री साहू, सुचिता साहू, चन्द्र कुमार चन्द्रा, हरीश देवांगन, सुभाषिनी भगत, चेतन सिंह चौहान, गयाराम ध्रुव, श्रद्धा शर्मा, रेखा चौहान, उषा भट्ट,किरण शर्मा, आस्था शर्मा, मंजुलता श्रवण, ओ.पी. कौशिक “रतनपुरिहा”, भूषण लाल देवांगन, श्रद्धा वासनिक, संध्या पाठक, ऋतंभरा कश्यप, हेमलता वर्मा, अनीता साहू, प्रीतिचंद्र मल्लिका, शकुंतला बंजारे, भारत माता खटकर, सार्थक शर्मा, डाॅ.रजत कुमार साहू, जागृति यादव, प्रतिभा यादव, गणेश राम यादव, अनीता साहू, आशीष दुबे, हरीश देवांगन, मीना राठौर, शिवकुमार निर्मलकर, डाॅ. तुलेश्वरी धुरंधर, खोमेश्वरी साहू, डाॅ. ज्योति किरण चन्द्राकर, प्रतिमा, कमलेश्वरी तंबोली, पप्पू खर्रा, कमलेश कुमार सोनकर, गजेंद्र कुमार पटेल, मुनमुन सिन्हा, प्रतिभा सुल्तान, राजकुमारी मंडावी, लेखिन साहू, अनुसुइया सोरी, आरती ठाकुर, तनुजा बंजारे, अन्नपूर्णा यदु, योगेश्वरी तंबोली, अंजुम शेख, मनोज कुमार पटेल, मोरध्वज पटेल, चन्द्रप्रभा दुबे, चुरावन लाल तरूण, राम विलास डाहरे, पूनम पैकरा, शशि वर्मा, संयुक्ता पाढ़ी, पिंकी देवांगन, चारू महंत, भूरी बाई महंत, बी.पी. नायक, मंगल दास महंत, रामलाल कोशले, सियाराम साहू, माधुरी यादव, साजन दास महंत, सीमा शर्मा, निशा महिलांग, प्रतिमा देवांगन, रेखा साहू, छाया साहू, पुष्पा पारेश्वर, मनोहर लाल यादव, गीता उपाध्याय, लोकनाथ पटेल, भुनेश्वरी साहू, मोहन लाल वर्मा, दुष्यंत कुमार वर्मा, शाहिना परवीन, श्वेता शर्मा, रीता रानी वर्मा, धनेश्वरी साहू, प्रीति रानी तिवारी, दयालूराम पिकेश्वर, बसंती पिकेश्वर, मधुबाला, रूक्मिणी साहू, चिन्ता राम अग्रवाल आदि हजारों लोगों को मतदान करके फोटो सेंड करने पर प्रशस्तिपत्र प्रदान किया गया ।