तिल्दा नेवरा: मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सासाहोली के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

तिल्दा नेवरा: मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सासाहोली के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

तिल्दा नेवरा: मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सासाहोली के विद्यार्थियों ने निकाली रैली

तिल्दा नेवरा: मतदाता साक्षरता एवं जागरूकता हेतु सासाहोली के विद्यार्थियों ने निकाली रैली


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सासाहोली के प्राचार्य सुभाष शर्मा के मार्गदर्शन में सासाहोली के वार्ड क्रमांक 01 एवं 02 में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विशाल रैली निकाली गई जिसमें शासकीय प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं हायर सेकंडरी स्कूल सासाहोली के लगभग 400 छात्र - छात्राओं ने विभिन्न नारों के उद्घोष के साथ शहर के दोनों वार्डों में भ्रमण किया। रैली का नेतृत्व सासाहोली के प्राचार्य सभाष शर्मा ने किया। 

रैली में हायर सेकंडरी स्कूल से मैडम नीता डहरिया, माधुरी वर्मा, पूनम वर्मा सहित समस्त स्टाॅफ, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासाहोली के प्रधानपाठक अभिमन्यु वर्मा के साथ - साथ मैडम शबाना आजमी, माधुरी वर्मा, शिक्षक रविशंकर सिंह, गवेन्द्र कुमार वर्मा सहित प्राथमिक विद्यालय से मैडम स्वर्णलता मांडले, दुर्गावती निषाद, शिक्षक परदेशी राम ध्रुव, हेमंत नेताम सहित समस्त शिक्षक - शिक्षिकाएं रैली में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।ज्ञातव्य है कि आगामी 17 नवंबर को विधानसभा सदस्य के लिए मतदान किया जायेगा जिसमें प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सासाहोली में 04 बूथ बनाये गये हैं।


 शतप्रतिशत मतदान हों इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न उपायों में विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता एवं मतदाता साक्षरता रैली भी शामिल है।


श्री दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3