तिल्दा नेवरा। बलौदा बाजार विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी द्वारा किया जा रहा है क्षेत्र में सघन जनसंपर्क
बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी द्वारा लगातार क्षेत्र में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है, गली-गली, घर घर जाकर लोगों का आशीर्वाद और चुनाव में सहयोग की अपील की जा रही है, भारी जनसमर्थन कांग्रेस के प्रत्याशी को क्षेत्र में मिल रहा है।
उन्होंने ग्राम किरना, हथबंद, टंडवा, जोता भुरसुदा, परसदा, सरोरा, बुंदेली, सांकरा, भूमिया,बेमता, ओटगन, बिलाड़ी आदि गांव में जाकर सघन जनसंपर्क किया, साथ ही गांव के मंदिरों और जैतखाम में पूजा अर्चना भी उनके द्वारा की गई, उन्होंने भूपेश बघेल सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों एवं जारी किए गए घोषणा पत्र के बारे में ग्रामीणों को बताया।
साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांव गरीब किसान की पार्टी है जो वादा करती है उसे पूरा करती है, उन्होंने नारा लगवाया की भुपेश है तो भरोसा है। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भारी जन समर्थन कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित हुए।