बिलासपुर के बेटे बबला को जयपुर में माधुरी दीक्षित ने किया सम्मानित

बिलासपुर के बेटे बबला को जयपुर में माधुरी दीक्षित ने किया सम्मानित

बिलासपुर के बेटे बबला को जयपुर में माधुरी दीक्षित ने किया सम्मानित

बिलासपुर के बेटे बबला को जयपुर में माधुरी दीक्षित ने किया सम्मानित


हमारे बिलासपुर शहर के इवेंट ऑर्गेनाइजर सुरेंद्र मूलवानी (बबला) को जयपुर में प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के हाथों बेस्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर का पुरस्कार मिला, इंडो ग्लोबल बिजनेस अवार्ड जयपुर में प्रत्येक वर्ष देश की जानी-मानी तमाम समाज सेवी और व्यापारिक जगत में अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली हस्तियों को यह पुरस्कार वितरित करता है, जिसमें इस वर्ष शहर के सुरेंद्र मूलवानी को जो एसएम इवेंट एंड एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर है, को बेस्ट इवेंट ऑर्गेनाइजर का पुरस्कार मिला, सुरेंद्र मुलवानी ने शुरूवादी दौर में अपने मोहले एवम् शहर से छोटे से कार्यक्रमों के आयोजनों की शुरूवाद की थी और देखते ही देखते विगत 4 वर्षो में 300 से ज्यादा शादीयो का कार्यकर्म, जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ,समाजसेवी संगठन, सरकारी कार्यक्रम एवम् कोरपरेट इवेंट के कार्यक्रमों को आयोजित कर चुके है, इस वर्ष नवरात्रि में बिलासपुर शहर के रामोजी ग्रुप द्वारा कराया गया गरबा एवम इसके साथ प्रदेश के तीन और गरबा आयोजित करवाए, और इसके साथ ही शहर और प्रदेश में ही नहीं बल्कि जयपुर, पूरी , कांटाभाजी जैसे शहरों में डेस्टिनेशन वेडिंग्स को आयोजित करवाते है। अपने व्यवसाय के इस उत्कृष्ट योगदान के लिए उन्हें अवार्ड के लिए चुना गया...
जैसे ही खबर बिलासपुर के लोगों को पता चली सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं दि


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3