तिल्दा नेवरा: बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से तिल्दा नेवरा में पहली बार स्ट्रांग रूम बना कर मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण किया गया
17 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र से तिल्दा नेवरा में पहली बार स्ट्रांग रूम बनाया गया है जहां पर मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण आज किया जा रहा है।
बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तिल्दा नेवरा के 110 मतदान केंद्रों के लिए पहली बार तिल्दा नेवरा में स्ट्रांग रूम बनाया गया है।
सत्यनारायण अग्रवाल शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय कोहका नेवर को स्ट्रॉन्ग रूम बनाया गया है,जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज मतदान दल को मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है, मतदान दल सामग्री लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए मतदान करवाने निकल रहे हैं, वहीं 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी, मतगणना से पूर्व तिल्दा नेवरा से ईवीएम मशीन को बलौदा बाजार जिला मुख्यालय ले जाया जाएगा जहां पर मतों की गणना की जावेगी।
साथ ही बता दे कि यहां पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है, जहां पर सीएसपी सुरेश कुमार ने हमें जानकारी भी दी।