‘‘शासकीय महाविद्यालय, गुण्डरदेही में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस’’
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही में लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। सर्वप्रथम वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ.के.डी.चावले ने छात्र-छात्राओं को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी का संक्षिप्त परिचय दिया।
तत्पश्चात् श्री डी.एस.सहारे, सहायक प्राध्यापक, समाजशास्त्र ने महाविद्यालय के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र - छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी। साथ ही राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में व्यंजन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों के पारम्परिक व्यंजनों को सम्मिलित किया गया।
उक्त व्यंजन प्रदर्शनी में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिसमें कक्षा बी.एससी.भाग-एक की छात्रा कु.साधना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।