तिल्दा नेवरा: तालुका विधिक सेवा समिति तिल्दा में संविधान दिवस का आयोजन
शासकीय बीएनबि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नेवरा तिल्दा में संविधान दिवस के अवसर पर शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्यवहार न्यायालय तिल्दा के व्यवहार न्यायाधीश व अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति तिल्दा माननीय आलोक पाण्डेय द्वारा उपस्थित छात्रों व शिक्षकों को संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर संविधान द्वारा नागरिकों को प्रदत्त अधिकारों के साथ ही कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरवाडीह कला भरुवाडीह खुर्द खौली डबरी मोहरेंगा सोसायटी में भी संविधान दिवस काआयोजन किया गया जिसमें मां सरस्वती तथा डॉ भीमराव अंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसमें नालसा के योजनाओं तथा आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।
साथ ही मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के संबंध में जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्रों शिक्षकों के साथ ही ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर पैरालीगल वालिन्टियर तुलेश्वर साहू थाना तिल्दा नेवरा व रिखी राम वर्मा आदि सम्मिलित हुए। न्याय सबके लिए।