रतनपुर के वार्ड 06 में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) का जनसंपर्क अभियान लगातार सक्रिय रूप से कर रहे प्रचार
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) के प्रचार का आज लगातार सातवा दिन वार्ड क्रमांक 06 के कोसगाई मंदिर रोड से शुरू हुआ जो रामनगर, पहाड़ीपारा से होते हुए बूढ़ा महादेव, बिकमा पार ,गिरजाबंध रोड होते, बुधवारी पारा,मेन रोड से चुनाव कार्यालय में सम्पन्न हुआ, लगातार सक्रिय रुप से रमेश सूर्या के साथ उनकी टीम घर घर जनसंपर्क करने एवं अधिक से अधिक मतदाता को कांग्रेस के पक्ष में करने हेतु लगी है, रतनपुर के वार्डो में लगातार सक्रियता से कांग्रेस को मजबूती मिलती जा रही हैं । प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव भी रतनपुर के वार्डो में लोगो से जनसंपर्क करते जा रहे है, आज भी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा जनसंपर्क किया उसमे लोगो का अपार स्नेह प्राप्त हुआ
जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, महामंत्री राजा रावत, युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत,जोन अध्यक्ष यासीन अली,जितेंद्र चंदेल,शतुघन सोनी, बूथ अध्यक्ष संतोष धीवर, दिव्यांशु बारगाह,यमुना बैसवाड़े, शैल जायसवाल, संतोषी कश्यप, रीना मांडवा,सरोज कौशिक, ख़लीहुन निशा, देवकी, रानू,संगीत,केवरा, मालती, चंद्रिका, चमेली, सिमा, साधना, दशोमती,संतोषी इंदुवा, शकुन मांडवा, बेद बाई, दिहुति,जग बाई,श्यामा भारद्वाज, सुखमन कोशले, मनटोरा इंदुवा,शुशीला इंदुवा,हरकुंवर इंदुवा, जलबाई लास्कर,राजीन भारद्वाज, कुमारी कौशिक, हीरा कौशिक, नंदकुमारी इंदुवा,सुखिया कौशिक, कांति इंदुवा,पुनिया कौशिक,सुशीला कमलसेन,अमृता कौशिक, मंगलीन कौशिक, देवला कौशिक, प्रमोधा कौशिक,जान कुंवर,इंदुला सहित अन्य कांग्रेसजन सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।