भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणा पर मोदी जी की गारंटी को छत्तीसगढ़ वासियों ने दिल खोलकर सराहना की_मनोज ठाकरे
भारत के यीशु मसीह प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के दुर्गा रवि शंकर स्टेडियम की आमसभा में आज भाजपा समर्थक मंच के छत्तीसगढ़ अध्यक्ष मनोज ठाकरे के नेतृत्व में 146 सदस्यों ने सभा स्थल पर बाइक रैली निकालकर छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाने के लिए जनसंपर्क करते हुए रविशंकर स्टेडियम दुर्गा पहुंचकर समर्थन दिया।
उक्त आशय की जानकारी भाजपा समर्थक मंच जिला दुर्ग के प्रचार प्रमुख प्रशांत क्षीरसागर ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आगमन को लेकर दुर्ग जिले के वीडियो में काफी हर्ष और उत्साह का वातावरण था विशेष कर घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 5 साल तक और बढ़ाने एवं महिलाओं के लिए मासिक ₹1000 एवं ₹500 में सिलेंडर जैसे महत्वाकांक्षी घोषणा की महिलाओं ने खूब सराहन की।
भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोज ठाकरे- ने कहा कि भाजपा के संकट पत्र घोषणा पत्र पर आज माननीय प्रधानमंत्री जी की मोहर लगा एक मोदी जी की गारंटी का आसान मिलना एक बहुत बड़ी विश्वास की बात है भाजपा जो कहती है वह करती है निश्चित ही हमारा संगठन सभी 90 विधानसभाओं में अपने कार्यकर्ताओं के साथ जाकर भाजपा के लिए तन मन से जुड़कर कमल खिलाओ छत्तीसगढ़ बचाओ का नारा देगी।
मोदी जी की आम सभा रैली में प्रदेश अध्यक्ष भाजपा समर्थक मंच मनोज ठाकरे प्रशांत कुमार क्षीरसागर ईश्वर किशोर, कन्नौजे बालू राम वर्मा, हरे कृष्णा, श्रीमती डॉक्टर निर्मल गुप्ता सुश्री नीता चौरसिया, अंजलि पटनायक, सौरभ सिंह नितिन गुप्ता अजय मलिक विमल चोपड़ा नीतू जैन प्रकाश साहू लक्ष्मण सिंह दिनेश सिंह योगेश सहारे प्रदीप मित्तल विमल कोठारी श्रीमती रेणु श्रीमती जिज्ञासा साहू श्रीमती रुक्मणी मजूमदार एवं अनेक भाजपा समर्थक मंच के सदस्यों ने आमसभा में नरेंद्र मोदी जी के कार्यों को समर्थन किया।