रमेश सूर्या के नेतृत्व मे जोर शोर से चल रहा प्रचार प्रसार अभियान कांग्रेस हो रही है लगातार रतनपुर में मजबूत

रमेश सूर्या के नेतृत्व मे जोर शोर से चल रहा प्रचार प्रसार अभियान कांग्रेस हो रही है लगातार रतनपुर में मजबूत

रमेश सूर्या के नेतृत्व मे जोर शोर से चल रहा प्रचार प्रसार अभियान कांग्रेस हो रही है लगातार रतनपुर में मजबूत

रमेश सूर्या के नेतृत्व मे जोर शोर से चल रहा प्रचार प्रसार अभियान कांग्रेस हो रही है लगातार रतनपुर में मजबूत


ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रतनपुर (नगर) द्वारा लगातार सक्रिय रुप से अपने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के साथ मिलकर सघन जन सम्पर्क किया जा रहा है वार्ड 01 से शुरू हुई यह जनसंपर्क यात्रा 02 को पूर्ण कर आज वार्ड 03 महामाया पारा पहुंची, महामाया पारा के दोनों बूथों में आज काँग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा लोगो से अधिक से अधिक मतों से कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को जीतने की अपील की यह जनसंपर्क पहले वार्ड क्रमांक 03 के बूथ क्रमांक 01 चीतेरपारा, सारथीपारा, पठारी पारा, पोस्ट ऑफिस पारा,नगर पंचायत पारा,सोसायटी पारा, मेंनरोड पारा, बरपारा,सोसायटी पारा,खाल्हे पारा, राउत पारा,मेन रोड पारा होते हुए बर पारा पहुंची जहाँ घर घर जाकर लोगो से कांग्रेस को वोट करने की अपील की।

इसके बाद यह जनसंपर्क वार्ड 03 के बूथ क्रमांक 02 में पहुँची जहाँ कुँवरपारपारा,पटेल पारा,दानिकर पारा,बिरंचि पारा,पाठक पारा,यादव पारा,कुम्हार पारा, झिथरीपारा, सारथी पारा,स्वीपर मुहल्ला, थानापारा, कुम्हार पारा से दुबे पारा में समाप्त हुई, पूरे वार्डो में कांग्रेस को विशाल जन समर्थन प्राप्त हुआ । लोगो ने अपने पूरे मन से अटल श्रीवास्तव को जिताने का संकल्प भी लिया । रमेश सूर्या एवं उनके पदाधिकारियों ने लोगो से अपील की और सभी को बताया कि छेत्र के विकास हेतु कांग्रेस के प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव को अपना बहुमूल्य मत देना जरूरी है प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद भूपेश बघेल जी द्वारा सैकड़ो जनहितकारी योजनाए चलाई गई।

जिससे आम जन से लेकर सभी का हाथ मजबूत हुआ आज हमारी बारी है कि हमे विकास के राह में चलते हुए अटल श्रीवास्तव को भारी बहुमत से जीतना है उक्त जन सम्पर्क कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या, महामंत्री राजा रावत,युवा कांग्रेस महासचिव रवि रावत,जोन अध्यक्ष यासीन अली,जितेंद्र चंदेल,शत्रुहन सोनी,सेक्टर अध्यक्ष रामनिहोरा कमलसेन,फूल बाई, यमुना बैसवाड़े, शैल जायसवाल, संतोषी कश्यप, रीना मांडवा,ख़लीहुन, मिना धीवर,शैल कुम्हरे,मिलापा बाई,शकुन बाई,सरवरी सारथी,दिहुति मांडवा,बेद बाई,संतुला, हरकुंवर, कुमारी, राजीन, श्यामा,जलबाई,कलावती, दुवासा, जगबाई, देवकी बाई,सुमित्रा सहित अन्य कार्यकर्ताजन उपस्थित रहे ।


Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3