भूपेश सरकार द्वारा हार के डर से चली नई चाल–देवलाल ठाकुर
कांग्रेस सरकार में कर्ज के बोझ तले दब रहा प्रदेश
डौंडीलोहारा:– भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर बीजेपी द्वार छत्तीसगढ़ मे जारी घोषणा पत्र जिसमे 3100 रूपए क्विंटल धान खरीद और महतारी बंधन योजना के तहत प्रत्येक शादी शुदा महिलाओं को 12000 रूपए प्रति वर्ष देने की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया था इस घोषणा पत्र के पश्चात् छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ठगेस भूपेश बघेल द्वारा आचारसाहिंता लागू होने के पश्चात एवम कांग्रेस के घोषणा पत्र आने के पश्चात जिसमे 15000 रूपए महिलाओं को देने का कोई वादा नहीं है किंतु भूपेश द्वार ये वादा किया गया है की 15000 रुपए प्रति वर्ष महिलाओं को दिया जाएगा। कांग्रेस के घोषणा पत्र में इस प्रकार की कोई घोषणा नही की गई है न कांग्रेस के किसी आला अधिकारी के द्वारा घोषणा की गई है तो ये घोषणा भूपेश जी द्वारा वोट पाने की राजनीति है ताकि ये ठगेश कांग्रेस सरकार फिर से सता में आ सके और फिर से छत्तीसगढ़ की गरीब जनताओ को लूट सके।