बाइक और स्कॉर्पियो में हुई भिड़ंत, 108 संजीवनी एक्सप्रेस की त्वरित सेवा से मरीज को पहुंचाया गया अस्पताल
यह घटना बिल्हा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्राम- मोबाका की है जहां एक बाइक में दो लोग सवार थे, और रॉन्ग साइड बाइक चला रहे थे, तथा स्कॉर्पियो उसी रास्ते में आ रही थी जिस पर बाइक सवार ने बाइक को स्कॉर्पियो में ठोकर मार दी।
जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए, जिसमें एक के सर तथा चेहरे पर चोट आई है, तथा दूसरे मरीज की पैर में चोट आई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही जिला अस्पताल बिलासपुर में तैनात 108 की टीम EMT( इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) लता खुटे तथा पायलट ( वाहन चालक)अश्वनी रात्रि,ने तत्परता दिखाते हुए, एंबुलेंस मे तुरंत घटनास्थल की ओर रवाना हुवे, तथा घटनास्थल में पाया गया कि पेशेंट की हालत गंभीर है, पेशेंट को प्राथमिक उपचार करते हुए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।