शांति सरोवर मे हितेंद्र ने श्री लक्ष्मी की अद्भुत रंगोली बनाई
खरोरा: केशला निवासी अलराउंडर कलाकार ब्रह्माकुमार हितेंद्र ने इस दिवाली के शुभ अवसर पर रायपुर स्थित शांति सरोवर प्रांगण मे माता श्री लक्ष्मी जी की बहुत ही आकर्षक रियालिस्टि रंगोली मुख्य राज्योगिनी बीके सविता दीदी के निर्देशन मे बनाई गई है। इस रंगोली मे श्री लक्ष्मी जी को दीप प्रज्ज्वलित करते हुए व अनेको रतन जड़ीत आभूषण से सुसज्जित है, जो इस रंगोली मे स्वर्णिम छटा बिखेर रही है। जिनका मुख कमल रूहानियत से परिपूर्ण नैन व आभा युक्त, मनमोहक है। रंगोली को देखकर ऐसा अनुभव होता है, मानो स्वयम मा लक्ष्मी द्वार पर दीप लेकर भारत वासियों को पुनः उस स्वर्णिम दुनिया मे चलने की प्रेरणा दे रही हो।
यह रंगोली शांति सरोवर मे जन सामान्य नागरिको के लिए प्रदर्शनी रखी गई है जिसका दर्शन लाभ हर एक व्यक्ति ले सकता है।
स्वर्णिम भारत थीम
इस रंगोली का थीम "स्वर्णिम भारत" है, जो आने वाले नये उभरते भारत अर्थात रामराज के स्वर्णिम स्वप्न को यह रंगोली साकार स्वरूप दे रही है। जिसमे आने वाली ऐसी स्वर्णिम समय "सतयुग" जहा सब जगह सुख, शांति व वैभव से परिपूर्ण सम्राज्य होगी, जहा हर नर नारायण के समान व नारी लक्ष्मी सदृश्य सुशोभित होगी। श्री लक्ष्मी जी इस रंगोली के माध्यम से ज्ञान ज्योति से सभी को गुणो मे अपने समान बनने की प्रेरणा दे रही है।
96 वर्ग फीट और 60 घंटे
हितेंद्र के अनुसार इस रंगोली को बनाने मे अनेको रंग के शेड्स का उपयोग किया है, जिससे यह रियालिस्टिक थ्री डी तस्वीर दिखाई दे रही है । जिसमे रंगोली की लंबाई 12 फिट और 8 फिट चौडी है। जिसे बनाने मे 60 घंटे के समय के साथ - साथ 50 किलो रंग का उपयोग किया गया है।