नवागढ़ विधानसभा के जिस गाँव में जाता हूँ वहां की जनता यह विश्वास दिलाती हैं की चुनाव मैं नहीं वे स्वयं लड़ रहें हैं और वही जीतेंगे - दयालदास बघेल
भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल ने ग्राम जाता, पेंडरी, बहरबोड, मरजादपूर, सनकपाट,सुरुदाहरा, कोदवा, गिधवा, आमचो,पचभैय्या,मडई,लालपुर,दमयीडीह में ग्रामीणजनों से किया जनसंपर्क
मेघू राणा बेमेतरा - नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल ने ग्राम जाता, पेंडरी, बहरबोड, मरजादपूर, सनकपाट, सुरुदाहरा, कोदवा, गिधवा, आमचो,पचभैय्या,मडई,लालपुर,दमयीडीह में जनसंपर्क कर आशिर्वाद लिया व भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया इस दौरान उनके साथ भाजपा नेतागण, युवागण,वरिष्ठजन,माताएं-बहनें व अन्य उपस्थित रहें पूर्व मंत्री व भाजपा प्रत्याशी का जगह जगह आतिशबाजी व माल्यार्पण कर ग्रामीणों ने स्वागत किया
इस दौरान पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने आभार व्यक्त करते हुए आशिर्वाद प्रदान करने व भाजपा के पक्ष में मतदान करने हेतु अपील किया भाजपा प्रत्याशी दयालदास ने कहा कि मैं नवागढ़ विधानसभा के जिस भी गाँव में जाता हूँ मुझे ग्रामीणजन यह विश्वास दिलाते हैं कि मैदान में मैं नहीं बल्कि वे स्वयं ही दयालदास बघेल बनकर चुनाव लड़ रहें हैं क्षेत्र का पूरा माहौल भाजपा मय हैं इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री टार्जन साहू ने कहा की आप सब 15 साल के स्थिति परिस्थितियों से अवगत हैं 15 साल तक क्षेत्र में कैसे शांति व्यवस्था था और कितना विकास हुआ और 05 साल का प्रवासी विधायक के कार्यकाल से भी आप सब वाकिफ हैं क्षेत्र में गुंडागर्दी अशांति व विकास के कोई कार्य नहीं विभिन्न हानिकारक फैक्ट्रियों को परमिशन देना आदि और फिर से प्रवासी प्रत्याशी के रूप में रुद्र गुरु को नवागढ़ चुनाव लड़ने के लिए कॉंग्रेस के द्वारा भेजा गया हैं तो अब प्रवासी नहीं चलेगा वहीं महिष जायसवाल ने कहा कि आप सब जानते हो कि रुद्र गुरु बाहरी प्रत्याशी है आरंग,अहीवारा में विधायक बनने के पश्चात नवागढ़ में वह नजर डाल रहा हैं आप सब को समझना हैं की हमको हमारे बीच म रहने वाला प्रत्याशी चाहिए या बाहर से आके क्षेत्र में हानिकारक उद्योग फैक्ट्री लगाके क्षेत्र को बेचने और बर्बाद करने वाला विधायक चाहिए ये सब सोचने समझने का विषय हैं और सब सोच समझकर मतदान करना हैं यही निवेदन हैं वहीं मारो मंडल भाजपा अध्यक्ष परस वर्मा ने कहा कि गुरुजी को आरंग,अहिवारा के जनता जनार्दन नकार दिये जो नवागढ़ में अपना नजर डाल रहें हैं,गुरुजी हमेशा सतनामी समाज को टार्गेट करने का काम करते है समाज हमेशा आपके पूजा करता हैं पर आप समाज को धोखा देने का काम करते हो यह कहना है आरंग और अहिवारा के जनता जनार्दन का एक दिन भी क्षेत्र में विधायक बनने के पश्चात दिखाई नई देते वहीं भाजपा नेता वल्लभ सिंह ठाकुर ने कहा कि रुद्र गुरु जी जिस विभाग के मंत्री थे उनके अहिवारा विधानसभा में उस विभाग का एक भी काम नई हुआ अहिवारा विधानसभा के जनता जनार्दन ने आपको विधायक फिर पीएचई मंत्री बनाया पर पानी के एक एक बूंद के लिए त्राहि त्राहि यह भी सोचनीय विषय है जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल ने कहा की नवागढ़ की जनता इतनी बेवकूफ नहीं हैं की बार बार नवागढ़ के बच्चों का गला काट के बाहर से आने वाले प्रवासी लोगों को टिकट देगी और उनको हम जिताते रहेंगे नवागढ़ के बच्चों लोगों का कोई सपना कोई भविष्य नहीं हैं की पंच, सरपंच, जनपद, जिला, विधायक, सांसद, राज्यसभा बनेंगे का सपना नहीं हैं जो बाहरी प्रवासियों को बार बार मौका देते रहेंगे 5 साल एक प्रवासी को क्षेत्र का विधायक बनाके देख चुके है
उनका कार्यकाल देखे हैं उनके कार्यकाल में क्षेत्र में हानिकारक उद्योगों को कितना परमिशन दिया ग्राम घोरहा का धर्मांतरण का खेल और संरक्षण भी देखे हैं हम 05 साल में देख चुके हैं प्रवासियों का कार्यकाल और उनके कार्यकाल में क्षेत्र का हाल बस इतना ही निवेदन हैं की सब चीज राजनीति,पार्टी सबको दरकिनार करते हुए हम सब के क्षेत्र के हित के लिए फैसला लेना हैं और मेरे विचार में क्षेत्रीय ही बेहतर हैं इसलिए मैं प्रवासीयों का विरोध करता हूं मैं अपने मति से भाजपा प्रत्याशी दयालदास बघेल जी को समर्थन करता हूँ बाकी आप सब समझदार हैं और आशा हैं कि जो भी फैसला करेंगें फैसला करेंगे क्षेत्र के हित के लिए फैसला करेंगे।