दिसम्बर महीने में भाजपा के साथ जनता मनाएगी एक और दीवाली: नितेश
मेघू राणा बेमेतरा। विधानसभा चुनाव प्रथम व द्वितीय चरण समाप्त होने के बाद लोगो मे परिणाम को लेकर काफी उत्सुकता दिखाई देने लगी तो वही भाजपा ,कांग्रेस दोनों पार्टी जीत को लेकर बड़ा दावा करने लगे जिसके बाद अब बेमेतरा जिले के भाजयुमो नेता नितेश सोनी ने बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा सीट को लेकर कहा भाजपा के अलावा किसी और का नही बेमेतरा के तीनों सीट साथ ही रविंद्र चौबे का यह समापन चुनाव हार के बाद अब शायद उन्हें चुनाव नही लड़ना चाहिए, तो वही बेमेतरा ओबीसी प्रत्याशी दीपेश साहू के जीत हो चुकी है इंतजार तो केवल बहुमत का है नवागढ़ की बात करे कांग्रेस प्रत्याशी गुरु रूद्रकुमार के टिकट पर मुहर लगते ही दयालदास बघेल की जीत पर मुहर लग चुका था परन्तु एक ऐसा भी कहा जाता है कि गुरुरुद्र आज तक चुनाव नही हारे परन्तु नवागढ़ से हार तय है।
नितेश सोनी ने कहा भाजपा बहुत जल्द डबल इंजन की सरकार बनाने जा रही है छत्तीसगढ़ पुनः विकास की ओर कांग्रेस पार्टी का दावा है कि फिर से सरकार बनाने जा रहे है परंतु जनता समझ चुके है कर्जा माफी का तीर काम नई करेगा परिवर्तन की लहर चारो दिशाओं में है।