डॉ. प्रतीक उमरे अनाथ बच्चों के साथ दिल की दीपावली मनाने बालगृह एवं खुला आश्रय गृह पहुंचे
धनतेरस के अवसर पर अनाथ व माता-पिता से बिछड़कर दुर्ग बालगृह एवं खुला आश्रय गृह में रह रहे अनाथ बच्चों के चेहरे पर उस समय खुशी की लहर दौड़ गई,जब बालगृह में पटाखों के साथ लोगों ने दस्तक दी,सेन समाज युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं दुर्ग नगर निगम के पूर्व एल्डरमैन डॉ. प्रतीक उमरे अनाथ बच्चों के साथ दिल की दीपावली मनाने बालगृह एवं खुला आश्रय गृह पहुंचे,उनके पहुंचते ही बच्चों ने गीत गाकर स्वागत किया तथा सभी बच्चों ने उन्हें अपना परिचय दिया,डॉ. प्रतीक उमरे ने देवदूत कहे जाने वाले अनाथ बच्चो को फटाके एवं मिठाई वितरित कर दीपावली का त्यौहार मनाया व उनके साथ खुशियां बांटी,बच्चों को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ पटाखे चलाते समय सावधानी बरतने का संदेश भी दिया।
अध्यक्ष डॉ. प्रतीक उमरे ने कहा कि जरूरतमंदों के बीच बांटने से खुशी दोगुनी होती है,हम सभी को दीन दुखियों के साथ मिलकर अपने खुशियों को साझा करने की जरूरत है,मौके पर सीए मनीष श्रीवास,लवकुश देशमुख, प्रांजल भारद्वाज,प्रखर भारद्वाज एवं अन्य युवा उपस्थित थे।