सिटीजन क्लब दल्ली राजहरा में हुआ चित्रकला प्रतियोगिता
लौह अयस्क खदान समूह दल्ली राजहरा के अधिकारियों के सिटीजन क्लब में बच्चों के छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए चित्रकला का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था l यह प्रतियोगिता क्लब कमेटी की ओर से प्रतिवर्ष 14 नवंबर को आयोजित की जाती है l लेकिन इस वर्ष दीपावली होने के कारण 19 नवंबर को आयोजन किया गया l प्रतियोगिता में बच्चों के ग्रुप को पांच वर्गों में बांटा गया था l जिसमें केजी वन से टू तक ग्रुप ए कक्षा पहली से कक्षा दूसरी तक ग्रुप बी कक्षा तीसरी से कक्षा पांचवी तक ग्रुप सी कक्षा छठवीं से कक्षा आठवीं तक ग्रुप डी एवं कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक ग्रुप इ के बच्चों के लिए प्रतियोगिता रखी गई थी l बच्चों ने एक से बढ़कर एक अपने प्रतिभा का जौहर दिखाए l
किसी बच्चे ने छठ पूजा को अपने कैनवास में उकेरा है l तो किसी बच्चे ने मनमोहन चंद्रयान 3 का चित्र बनाया है l तो किसी बच्चे ने पानी की बर्बादी को रोकने के लिए जल बचाओ के स्लोगन में बेहतर चित्र बनाया है l एक बच्चें ने आज की स्थिति को देखते हुए बच्चे खेल कूद के बजाय मोबाइल में पिंजरे में कैद हो जा रहे हैं l उसे अपने चित्र के जरिए से उकेरा है l
क्लब के सचिव महाप्रबंधक सी श्रीकांत जी ने कहा कि बच्चे बेहतर से बेहतर अपने प्रतिभा दिखा सके इसलिए हम लोगों ने इस बार चित्रकला के लिए कुछ भी स्लोगन नहीं रखा है l बच्चे जो चाहे अपने रुचि के अनुसार अपने चित्रकला का प्रदर्शन कर सके l यही हमारा आयोजन का उद्देश्य है l चित्रकला प्रतियोगिता में वालंटियर की भूमिका राजहरा खदान समूह के द्वारा संचालित महिला समाज की कमेटियों के द्वारा निभाई गई l
जिसमें महिला समाज के उपाध्यक्ष श्रीमती रजनी श्रीकांत श्रीमती सुदीप्ता विश्वास श्रीमती उषा रामटेक श्रीमती प्रभा सिंह का विशेष सहयोग रहा l