कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ स्तरीय कवि सम्मेलन का स्वर्णिम आयोजन सम्पन्न हुआ

कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ स्तरीय कवि सम्मेलन का स्वर्णिम आयोजन सम्पन्न हुआ

कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ स्तरीय कवि सम्मेलन का स्वर्णिम आयोजन सम्पन्न हुआ

कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ स्तरीय कवि सम्मेलन का स्वर्णिम आयोजन सम्पन्न हुआ


कार्तिक पूर्णिमा के सुअवसर पर पाटेश्वर धाम में छत्तीसगढ़ स्तरीय कवि सम्मेलन का स्वर्णिम आयोजन सम्पन्न हुआ, कवि सम्मेलन का संचालन केशव राम साहू ने किया, सुप्रसिद्ध संत बालयोगी राम बालक दास जी के आमंत्रण पर नवागढ़ से कृष्णा सेन भारतीय, दुर्ग से प्रदीप वर्मा, चिंवरी धमतरी से इंद्रजीत निशाचर,कोड़ेवा से गजपति राम साहू, गुण्डरदेही से केशव राम साहू, कोहंगाटोला से डॉ.अशोक आकाश, सम्बलपुर से देव जोशी गुलाब विरेन्द्र अजनबी, रायपुरा से बुटुराम पूर्णे, देवनारायण नगरिहा, कजराबॉंधा गुंडरदेही से बिसेश्वर साहू, लोहारा से हर्षा देवॉंगन, और कन्हैया लाल बारले ने अपनी कविताओं से कार्तिक पूर्णिमा को काव्यमय अभिव्यक्ति से रसमय किया। चुटीले अंदाज में संचालन कर रहे कवि केशवराम साहू ने कवियों को काव्यपाठ हेतु आमंत्रित करते हास्य से सराबोर अभिव्यक्ति दी। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के बालोद जिला समन्वयक डॉ.अशोक आकाश को आमंत्रित किया गया, उन्होंने सिद्धिविनायक गणपति आरती से कार्यक्रम का शुभारंभ किया, आकाश जी की ओजपूर्ण कविता मंदिर में राम विराजेंगे को जय श्री राम के उद्घोष से सम्मान मिला। दुर्ग से पधारे कवि प्रदीप वर्मा की सुमधुर गजल से लयात्मक प्रस्तुति सराहनीय रही। दर्षा देवॉंगन ने प्रकृति की मनोरम छटा का उदात्त चित्रण करती कविता से तालियाँ बटोरी। गजपति राम साहू ने नाम की महिमा बताती कविता से हास्य की फुलझड़ियाँ छोड़ी, कृष्णा भारतीय ने हास्य का धमाल मचाती कविता से जन जन के जीवन में व्यतीत हो रहे घटनाक्रम पर निशाना साधती कविता से खूब हँसाया। 

देवनारायण नगरिहा ने सुप्रसिद्ध कविता गंधारी ऑंखी ले पट्टी खोलके देखतिस ते का होतिस पर पुरुष प्रधान समाज की आँखों में बंधी पट्टी खोलने का प्रयास किया। बिसेश्वर साहू ने बेटा और बेटी में हो रहे भेदभाव पर कटाक्ष करती कविता बेटी बर अभिमान करव का पाठ कर समाज को संदेश दिया। विरेन्द्र अजनबी ने प्रलोभित मतदाता को कटाक्ष करती श्रेष्ठतम् प्रस्तुति दी। देव जोशी गुलाब ने गीतों की लयात्मकता प्रस्तुति दे सुंदर संदेश दिया। संचालन कर रहे कवि केशवराम साहू, कन्हैया लाल बारले, बुटूराम पूर्णे, इंद्रजीत निशाचर ने अपनी प्रतिनिधि कविता पाठकर मंच को ऊँचाई प्रदान की। कार्यक्रम में संत रामबालक दास जी द्वारा समस्त कवियों को प्रशस्ति पत्र एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। 
      

कार्यक्रम में ईश्वर साहू साजा विधानसभा के भाजपा विधायक प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में काव्य प्रेमियों की उपस्थिति रही। संत रामबालक दास जी के आभार प्रदर्शन के साथ सभा समापन की घोषणा की गई।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3