तुलसी विवाह एवं देवउठनी एकादशी पर्व पर त्यौहार निशुल्क राम तुलसी श्याम तुलसी पौधे दिए गए निशुल्क
गुरुवार को देवउठनी एकादशी के उपलक्ष पर राष्ट्रीय सनातन हिंदू परिषद मंच पर्यावरण मित्र मंडल एवं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विचार मंच सनातन धर्म के संयुक्त तत्वाधान सेक्टर 6 मार्केट के सामने निशुल्क राम तुलसी श्याम तुलसी पौधे बांटे गए इस अवसर पर मनोज ठाकरे बालू राम वर्मा प्रशांत कुमार क्षीरसागर प्रतिवर्ष की भांति 200 से 300 तुलसी के पौधे वितरित किए गए
वेद पुराणों के अनुसारमनोज ठाकरे ने बताया तुलसी पौधे में कई औषधि गुण होते हैं दंत रोग स्वास्थ्य रोग खांसी सर्दी में रामबाण फायदे मंद होती है तुलसी का पौधा पर्यावरण प्रकृति प्रेमी बालू राम वर्मा बताया आयुर्वेदिक तुलसी का पौधा बेहद लाभकारी गुणकारी माना गया है तुलसी की पट्टी सुबह खाली पेट खाने से मनुष्य का सेहत स्वस्थ निरोगी बना रहता है
ऊर्जावान से भरपूर रहता है प्रशांत कुमार क्षीरसागर हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे का विशेष स्थान है साक्षात लक्ष्मी देवी का वास होता है घर में सुख शांति बनी रहती है तुलसी के पौधे से शुद्ध हवा मिलती है शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है जिस घर में तुलसी की पूजा होती है उसे दिन सुख संपत्ति संसाधन से वह घर संपन्न होता है इस अवसर पर मनोज ठाकरे बालू राम वर्मा प्रशांत कुमार क्षीरसागरगज्जू अनिरुद्ध सेक्टर 6 राधे कृष्ण मंदिर पंडित जी नीलकमल साहू ओम शिव सागर पियूष क्षीरसागर के सदस्य के द्वारा निशुल्क तुलसी के पौधे सभी लोगों को दिए गएl