हो चुका आगाज रण का, युग बदलने की तैयारी,जीत उसी की होगी, जिसका संघर्ष है जारी..!
आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा उतई मंडल के ग्राम पंचायत कोलिहापुरी में जनसंपर्क कर देवतुल्य सम्माननीय मतदाताओं से कमल छाप में बटन दबाकर प्रचंड मतों से विजयी बनाने का आग्रह कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
दुर्ग ग्रामीण के सतत विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं। आपका साथ दुर्ग ग्रामीण के प्रति मेरी प्रतिबद्धता को मजबूती प्रदान करेगा।
इस अवसर पर उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा , अंजोरा मंडल अध्यक्ष अध्यक्ष गिरेश साहू , पंचराम साहू , जागेश्वर दुबे , राम निषाद , गोपीराम साहू , तेजराम देशमुख , राकेश दुबे , डॉ. मुकेश साहू , अश्वनी देशमुख , यादराम साहू , भुनेश्वर निषाद , नरेन्द्र साहू आदि सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता साथी एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।