तिल्दा नेवरा। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा के तत्वावधान में काँग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए वार्ड क्रमांक 4, 5 व 13 में जनसंपर्क रैली निकाली गई
तिल्दा नेवरा। आज शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा के तत्वावधान में विधानसभा बलौदाबाजार के जिला प्रभारी, सिंधी समाज के वरिष्ठ-जनों की उपस्थिति में काँग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करते हुए वार्ड क्रमांक 4, 5 व 13 में जनसंपर्क रैली निकाली गई। रैली वार्ड क्रमांक 04 अम्बेडकर चौक में बाबा अम्बेडकर जी की पूजा अर्चना के पश्चात प्रारंभ होकर सूर्या रेस्टोरेंट होते हुए केंवट पारा से बंगाली दवाखाना के पास से होते हुए, हेमूकल्याणी चौक पहुँची। यहाँ से कपड़ा मार्केट होते हुए सिन्धी धर्मशाला तिल्दा से अग्रसेन चौक से सेतपाल नगर,कन्या शाला स्कूल नेवरा होते हुए कांग्रेस भवन तिल्दा नेवरा तक डोर टू डोर जनसंपर्क करते हुए रैली समापन किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री एवम् विधानसभा बलौदाबाजार के जिला प्रभारी माननीय अशोक राज आहूजा, सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य हीरानंद हरिरामानी,जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के जिला कोषाध्यक्ष माननीय महेश अग्रवाल, किसान नेता राजू शर्मा ,शहर ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष देवादास टंडन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती पार्वती बघेल,जिला कांग्रेस के महामंत्री विजय हरिरामानी, सिंधी समाज के वरिष्ठ सदस्य ओमप्रकाश भोजवानी, भीमसेन भोजवानी, किशन चंद चंदनानी,नीरज राठी, श्याम वाधवा, दशरथ यादव, जितेंद्र सेन, राजेश जेठवानी, मनोहर गेहानी, समस्त वरिष्ठ कांग्रेसजन,प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी,शहर कांग्रेस के सदस्यगण,ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी,युवक कांग्रेस,किसान कांग्रेस, महिला कांग्रेस,एन.एस.यू.आई.,नगरीय निकाय के अध्यक्ष,पार्षद,एल्डरमैन,त्रिस्तरीय पंचायत के सभी सदस्यगण, सेवादल,जोन प्रभारी,बूथ प्रभारीगण, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष एवं समस्त सदस्य तथा सभी समस्त कांग्रेसजन उपस्थित हुए।