मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दल्ली राजहरा में बनाई गई मानव श्रृंखला

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दल्ली राजहरा में बनाई गई मानव श्रृंखला

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दल्ली राजहरा में बनाई गई मानव श्रृंखला

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत दल्ली राजहरा में बनाई गई मानव श्रृंखला


 जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर बालोद के निर्देशानुसार लौह अयस्क समूह भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्मिक विभाग के नेतृत्व में 17 नवंबर 2023 को होने वाले द्वितीय चरण के विधानसभा चुनाव में आधिकारिक मतदान करने मतदाता जागरूकता हेतु मानव श्रृंखला बनाई गई l आम जनता से अपील की गई कि स्वयं अपने परिवार मित्रों सभी को मतदान करने जाने के लिए प्रेरित करें l 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी महाप्रबंधक महामाया अरूण कुमार महाप्रबंधक अमित सिन्हा महाप्रबंधक संविदा चंद्र भूषण महाप्रबंधन प्रशिक्षण सत्येंद्र कुमार सहायक महाप्रबंधक क्रमिक एम डी रेड्डी श्री विपिन कुमार विधानसभा चुनाव के लिए अधिकृत बीएसपी के नोडल अधिकारी नितेश क्षत्री सहायक प्रबंधक कार्मिक जय सिह बघेल नगर प्रशासक  मंगेश सर श्रीजोत कुमार सिकंदर इंदौरिया एवं श्रमिक संगठन के प्रमुख कामरेड प्रकाश सिंह क्षत्रिय कामरेड  पुरुषोत्तम सिमैया कामरेड राजेंद्र बेहरा नगर प्रशासक विभाग से प्रबंधक रमेश हेडऊ, शैलेंद्र व्यास, समीर चौबे एवं विभिन्न कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित थे उपस्थित लोगों के द्वारा माइन्स ऑफिस मुख्य द्वार से लेकर एमव्हीटी सेंटर होते हुए पेट्रोल पंप चौक तक मतदाता है जागरूकता के लिए रैली निकाली गई।

नीतीश नितेश क्षत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस विधानसभा चुनाव के लिए माननीय जिलाधीश बालोद एवं डी आईसी की ओर से 71 माइक्रो ऑब्जर्वर की मांग की गई थी l जिसमें होम वोटिंग के लिए 8 अधिकारी एवं कर्मचारियों नोडल अधिकारी श्री नितेश छतरी की नियुक्ति की गई l 63 व्यक्तियों को 17 नवंबर की चुनाव में आवश्यकता अनुसार जिम्मेदारी दी जाएगी l मतदाता जागरूक अभियान के लिए उपस्थित लोगों को नगर पालिका अधिकारी श्रीमती शीतल चंद्रवंशी उप महाप्रबंधक प्रशिक्षक श्री सत्येंद्र कुमार ने संबोधित किया सभी ने कहा कि मतदान आपका अधिकार है इसका उपयोग अवश्य करें और देश के अच्छे नागरिक जागरुक नागरिक होने का परिचय दें साथी अपने परिवार पड़ोसियों एवं दोस्तों को भी मत दान करने के लिए प्रेरित करें l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3