तिल्दा नेवरा: बलौदा बाजार विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने क्षेत्र में किया सघन संपर्क
कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज ग्रामों में जाकर सघन जनसमपर्क किया, उन्होंने ग्राम कोहका, घुलघुल, देवरी, रजिया, छतौद, तताशिव, रजिया भिंभौरी सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो में जाकर सघन जनसंपर्क किया एवं अपने लिए वोट की मांग की, साथ ही उन्होंने ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताई एवं कांग्रेस सरकार के घोषणा पत्र से भी अवगत करवाया।
उन्होंने कांग्रेस को वोट देने अपील की एवं भाजपा के झूठे वादों में न पड़ने अपील की।
उन्होंने महतारी न्याय योजना के तहत भाजपायों द्वारा भराए जा रहे फार्म पर भी सवाल खड़ा किया साथ ही उन्होंने इसे झूठा करार देते हुए कहा कि भाजपाई एक तरफ चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन भी कर रहे हैं साथ ही कहा की यह फॉर्म पूरी तरह से फर्जी है और भाजपा के झांसे में ग्रामीण जनता ना आवे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी भी उपस्थित हुए।