छत्तीसगढ़ बीते पांच सालों में घोटालों का गढ़ बन गया - विजय बघेल

छत्तीसगढ़ बीते पांच सालों में घोटालों का गढ़ बन गया - विजय बघेल

छत्तीसगढ़ बीते पांच सालों में घोटालों का गढ़ बन गया - विजय बघेल

छत्तीसगढ़ बीते पांच सालों में घोटालों का गढ़ बन गया - विजय बघेल

प्रेस वार्ता जारी कर राज्य के कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला


पाटन / विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने प्रेस वार्ता के दौरान राज्य के कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला कहा की भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा छत्तीसगढ़ अन्दर ही अन्दर खोखला कर एटीएम कार्ड बन कर दिल्ली में बैठी कांग्रेस पार्टी और अपना और अपने अपनों की जेब भर रहा है!

छत्तीसगढ़ के भोले भाले लोगों को शराब परोस कर माता बहिनों का घर परिवार शराब से उजाड़ रहा है कितने घरों के नौजवान नशे में धुत होकर शराब पी कर घुम रहे है!छत्तीसगढ़ की आने वाली पीढ़ी को ये बर्बाद करने में लगे हुए हैं!इनके पास जुआ सट्टा दारु रेत कोयला का पैसा बचबचा रहा है!पाटन विधानसभा में दो सौ करोड़ रुपए खर्च करने को तैयार हैं और रातों को इनके लोगों सोये हुए का दरवाज़ा खटखटा रहे नोटा के बंडल झोले में लेकर ज रहे हैं और बांट रहे क्यों की ये जान गए हैं कि अब कांग्रेस चुनाव हारने वाले हैं पुरे पांच साल तक तो छत्तीसगढ़ को लुटा है जुआ सट्टा शराब कोयला के भ्रष्टाचार में पाटन की संस्कृति को पुरी तरह से धुमिल करने में लगे हुए हैं

आगे बघेल ने कहा की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ की महिलाओं के सम्मान में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फार्म भरने जा रहे हैं तो इनके लोग डरा धमका रहे हैं इनके कांग्रेस के लोग जब ये सन् दो हजार अठारह के चुनाव में इनके कांग्रेस लोग घुम घुम कर फार्म भर रहें थे तब तो हम हमारे किसी भी लोगों ने मना नहीं किया तो फिर ये लोग उन्हें क्यों रोक रहें हैं तब कांग्रेस के लोग फर्म भरा रहे थे चिट फंड कंपनियों का और किसानों का कर्ज माफी योजना का बिजली बिल हाफ में फोटो लगाकर बाट रहें थे!शासन प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए पैसा दिलाएंगे कहे कर पर आज तक तो नहीं दिलाए देश की जनता को मोदी जी की ग्यरांटी पर भरोसा है हर विवाहिता महिलाओं को महीने का एक हजार साल का बरहा हजार रुपए सभी महिलाओं के लिए भुपेश बघेल की पत्नी को भी मिलेगा अगर ये लेना नहीं चाहें तो ये उनकी बात है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को लेकर चलने वाला कोई है तो मोदी जी है और भाजपा की सरकार है आपने तो अपने घोषणापत्र में डालें थे कि भाजपा सरकार के शासनकाल दो साल का सन् दो हजार सत्रह अठारह का बकाया धान का तीन सौ रुपए बोनस का बकाया भुगतान करने का कहा था पुरे पांच साल में तो कोई भुगतान नहीं किया हमारे घोषणा पत्र में हमारा बकाया था तो हम ही इसका भुगतान करेंगे हमारी घोषणा पत्र में शामिल किया तो अब ये भी कहने लगे हैं कि हम देंगे अब छत्तीसगढ़ की जनता इनके बहकावे नहीं आने वाली है कर्मचारी अधिकारी पांच साल हड़ताल पर रहे छत्तीसगढ़ को हड़ताल वाला राज्य बना दिया है!डी ऐ हड़ताल पर जब हमारी घोषणा पत्र में शामिल किया गया तो तब वो आनन फानन में ये कहने लगे और चुनाव आयोग से कहने लगे और अनुमति मांग रहे हैं चार साल तक तो छत्तीसगढ़ के अधिकारी कर्मचारी को अंधकार में रखा जब भाजपा कर्मचारी अधिकारी के लिए आगे आई आई तो अब ये समझ चुके हैं कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस हारने वाली है कांग्रेस के जनपद की पत्नी हमारे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को बुला कर फार्म भरा रहे हैं और कह रहे हैं हम सभी छत्तीसगढ़ की महिलाओं का सम्मान भाजपा सरकार ही कर सकतीं हैं वृद्धों को किसानों को छला है वृद्धा विधवा पेंशन ही सहारा होता है पांच साल तक टक टक्काती निग़ाहों से देखती रही की कब हमें एक रुपए मिलेगा और बुजुर्गो को पन्द्रह सौ रुपए इस आस पर और जाते जाते के बेरा में पांच सौ रुपए धरा दिया वो भी किसी को मिला और किसी को नहीं मिला फिर से साधु के भेष में रावण साधु बन कर आपके पास आपको लुटने आएंगे हमको इनसे सतर्क रहना है आंगनबाड़ी की महिलाओं को तीज त्यौहार पर हड़ताल पर बैठे रहे न तब इनको कोई शर्म आई थी न अब इनको कोई शर्म आ रही है महिला कमांडो को बंद कर दिया गया तकी ये निश्चित हो कर दारु को बेंच सकें इन्होने महिला कमांडो को बंद कर दिया ताकि गांव गांव गली गली मोहल्ले तक घरों तक आसानी से शराब को बेच सकें शराब पीने वाले लोगों तक पहुंचा सकें और ये अपने शराब बेचने के मंसूबों में कामयाब भी हो गये!फिर से ऐसा छत्तीसगढ़ की जनता को ठगने वाले लुटने वाले लोगों से बचना हैं! अब इनके झूठे वादों में जनता नही आयेगी! और प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाऐगी!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3