जिला साहू संघ बालोद 17 दिसंबर को आयोजित करेंगे युवक युवती परिचय सम्मेलन

जिला साहू संघ बालोद 17 दिसंबर को आयोजित करेंगे युवक युवती परिचय सम्मेलन

जिला साहू संघ बालोद 17 दिसंबर को आयोजित करेंगे युवक युवती परिचय सम्मेलन

जिला साहू संघ बालोद 17 दिसंबर को आयोजित करेंगे युवक युवती परिचय सम्मेलन 


जिला साहू संघ बालोद के महिला प्रकोष्ठ सचिव श्रीमती द्रोपती साहू ने जानकारी दी है कि आगामी 17 दिसंबर 2023 दिन रविवार को दोपहर 2:00 बजे टाउन हॉल दल्ली रोड बालोद में जिला स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन जिला साहू संघ जिला बालोद के द्वारा किया जा रहा है l कार्यक्रम में साहू समाज के विवाह योग्य युवक युवती के परिचय के साथ-साथ साहू समाज के वैवाहिक पत्रिका दैनिक तैलीक ज्योति का भी विमोचन किया जाएगा l तैलीक ज्योति पत्रिका में विवाह योग्य युवक यूवतियों का संपूर्ण परिचय साहू समाज के आराध्य देवी मां कर्मा वीर भामाशाह एवं भगवान राजीव लोचन का संक्षिप्त परिचय एवं आरती प्रकाशित किया जाएगा l तथा समाज के संशोधित आवश्यक नियमावली का भी जानकारी दिया जाएगा l
 
तैलीक ज्योति पत्रिका में पालक अपने विवाह योग्य पुत्र एवं पुत्री के संबंध में जानकारी देने हेतु अपने निकटतम समाज के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है l पंजीयन की अंतिम तिथि 2 दिसंबर निर्धारित किया गया है l स्मारिका का प्रकाशन हेतु प्रति युवक युवती ₹400 की सहयोग राशि निर्धारित की गई है l सामाजिक विज्ञापन एवं साहू समाज के व्यापारियों के लिए अपनी प्रतिष्ठान की विज्ञापन के लिए भी राशि निर्धारित की गई है l जो की रंगीन विज्ञापन की दर फुल पेज 3000 रुपये आधा पेज 16 00 रुपये एवं चौथाई पेज 800 रुपये गई है l साहू समाज के जिला अध्यक्ष श्री सोमन लाल साहू ने कहा है कि साहू समाज द्वारा आयोजित युवक यूवतियों परिचय सम्मेलन एक सार्थक सम्मेलन साबित होता है l इस सम्मेलन में जिला स्तर पर समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर एकत्रित होने का सौभाग्य होता है पालक और विवाह योग्य युवक और युवती एक मंच पर एकत्रित होते हैं l जहां उपस्थित युवक युवतियों को अपना मनपसंद भावी जीवनसाथी का चयन करने में आसान होता है l जिससे वर वधू ढूंढने में अनावश्यक खर्च होती है उसकी भी बचत होती है l जिला साहू संघ के महामंत्री विजय साहू ने प्रत्येक ग्रामीण अध्यक्ष से अपने-अपने क्षेत्र के पांच-पांच युवक युवती का नाम आवश्यक रूप से पंजीयन कराने की अपील की है l वहीं ग्रामीण अध्यक्ष मदनलाल सोनबरसा महेंद्र कुमार साहू राजेंद्र कुमार साहू मानसिंह सार्वा युवराज साहू सोमेश कुमार साहू उमाशंकर साहू एवं सुरेंद्र कुमार हिरवानी ने साहू समाज के विवाह योग्य युवक यूवातियों के पालकों से सम्मेलन में आवश्यक रूप से शामिल होने की अपील की है l परिचय सम्मेलन को साहू समाज के गरिमा के अनुरूप मनाए जाने जिला साहू संघ महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अंजनि साहू द्रोपती साहू छवि सार्वा जिला एवं एवं तहसील के महिला प्रकोष्ठ के द्वारा बड़े धूमधाम से तैयारी की जा रही है l परक्षेत्रीय स्तर पर बैठक कर साहू समाज के सभी सदस्यों को इसकी जानकारी दी जा रही है l

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3