देवकर नगर के युवकों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान
मेघू राणा देवकर-- युवकों ने बढ़ चढ़कर किया मतदान . मतदान के प्रति आमजन मानस में रहा भारी उत्साह लोकतंत्र के महात्सव विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर लोगों में जमकर उत्साह नजर आया ।नगर देवकर में सबसे पहले युवाओं राकेश पान्डेय ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । लगभग सभी वर्ग अपने -अपने घरों से निकलकर अपने दायित्व का निवँहन करते हुए ।जागरूकता का परिचय दिए।मतदान केंद्रों में लोग सहपरिवार पहुंचकर चुनाव तिहार में भाग लिए।विशेष कर पहली बार वोट डाल रहे युवाओं में काफी उत्साह नजर आया।लोकतंत्र की बुनियाद रखने में सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई।इसी प्रकार छात्र वर्ग ,नौकरी पेशा वर्ग व्यापारी वर्ग ,गृहिणी वर्ग ,वरिष्ठ जन सहित तमाम वर्ग के लोग मतदान केन्द्रों में पहुंचकर अपनी जिम्मेदारी का निवँहन किए।साथ ही बाकी लोगों को भी मतदान करने का संदेश देकर जागरूक लाते रहे। देवकर नगर में मतदान केंद्र पर अपना अपना मतदान करने पहुंचे रहे हैं।मतदाता मतदान केंद्र को खूबसूरत सचाया गया है।सेल्फी पाँइंट देंखे युवाओं ने।