पाटन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरा जनता में जोश

पाटन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरा जनता में जोश

पाटन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरा जनता में जोश

पाटन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भरा जनता में जोश

विजय बघेल के समर्थन में दरबार मोखली में हजारों की भीड़


पाटन/ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के पक्ष के आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आगमन दरबार मोखली में हुआ! जंहा जनता को सम्बोधित किया!साथ ही जनता को विजय का गुरु मंत्र दिया! दरबार मोखली में लोग हजारों के भीड़ में उपस्थित रहें!

मेहतर वर्मा ने कहा कि भुपेश ने सन् 2018 की जितनी भी घोषणा किए था मैंने ही कहा था अपने जीवन का 11 साल दें दिया मेरे ही देखते देखते में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर मुख्यमंत्री तक बना! आगे उन्होंने जमकर हमला बोला कहा भुपेश के तीन दलाल आशीष,मनीष जवाहर लाल! गांव के यादव की डेढ़ लाख रुपए की जमीन को खरीदा है पहले तो साईकिल लेने की औकात नहीं थी वो आज मोटे मोटे सोने की चैन पहनकर घूम रहें है!आज कहा का पैसा आ रहा है!

पाटन विधानसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि बिना डरें डटे रहे!भाजपा का प्रचम लहराने के लिये सब तैयार है, सब कमर कस लिये है! सन् 2013 में राजनाथ सिंह के आगमन से भुपेश को पटकनी दिया था!2018 के लोकसभा में चुनाव में भी आशीर्वाद देने आए थे जंहा हमे विजय मिली थी!इसी विश्वास में हमे निश्चित रूप से हम विजय पायेंगे! दीपावली की सभी शुभकामनायें प्रेषित किया !

रक्षामंत्री ने भरा हुंकार, विजय को विजय दिलाने जनता को दिया मंत्र,,

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के विषय में कहा कि मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं, संसद में अपने हमेशा छत्तीसगढ़ की बात को प्रमुखता से उठाया है! 

यह सोंचने की बात है की लोकसभा के सांसद को अब विधानसभा में उतारा है तो बहुत सोच समझ कर उतारा है! राजनीति दृष्टि से आप समझ सकते हैं की विजय बघेल पर आज तक कोई दाग नहीं लगा हमारी भाजपा पार्टी ने जो कहा वो किया धारा 370 हो चाहे राममंदिर को हमारी सरकार ने वो पुरा किया है चुटकी बजाकर तीन तलाक़ को खत्म किया!आपने भाजपा के शासनकाल को देखा है और कांग्रेस के शासनकाल को देखा है इस लिए मैं अपील करने आया हूं आने वाली 17 तारीख को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाएंगे मैं छत्तीसगढ़ की जनता को जानता हूं बहुत ही भोली भाली है लेकिन छत्तीसगढ़ को भ्रष्टाचार में भगवान महादेव को भी नहीं छोड़ा महादेव आई डी में छत्तीसगढ़ को शर्मशार कर दिया शराब बंदी करेंगे कहा था यह के लोग ने देखा है हमने 15 साल सरकार चलाएं लेकिन कभी किसी को लड़ते नहीं देखा यह तो मुख्यमंत्री बनने के लिए आपस में लड रहे हैं कौन मुख्यमंत्री बनेगा सब नील बंटा सन्नाटा है पी एस सी के घोटाला में किसी नेता का पुत्र तो किसी अधिकारी का पुत्र इनका 36 टका तो उपर तक चला जाता है कांग्रेस के लिए छत्तीसगढ़ एटीम कार्ड बना है धान घोटाला राशन घोटाला कोयला घोटाला जहां कोयलें की खान देखते हैं हाथ तो काला करते हैं मुंह भी अपना काला कर लेते हैं मोदी जी के नेतृत्व में 9 साल में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है हम राजनीति नहीं सेवा करने आए है प्रधानमंत्री आवास में आपका पक्का मकान मिला नहीं इन्होंने 16, लाख आवास को लौटाया है हिन्दुस्तान में एक भी घर नहीं बचना चाहिए नल जल योजना से सबके घरों में नल हो मैं रक्षा मंत्री हूं गांवों में भी जाता हूं वह भी नल जल लगे हुए हैं हमारी सरकार शासन करने के लिए नहीं सेवा करने के लिए आए है पहली बार शौचालय घर घर में मोदी जी ने बनवाया है नहीं बनें होंगे तो भाजपा सरकार बनाओं वो भी बन जायेंगे पांच लाख से अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज की तारीफ दुनिया करती है ऐसी दुनिया में ने योजना नहीं बनाई है महतारी वंदना योजना में साल में 12 हजार रुपए हर विवाहिता महिलाओं को मिलेगा करोना काल से हम पांच किलो प्रति व्यक्ति को अनाज मुफ्त में देते आ रहे हैं लेकिन आप तक कांग्रेस सरकार नहीं पहुंच पा रहा है अब पुरे पांच साल तक मुफ्त में अनाज मिलेगा युवा जवानों को 50 प्रतिशत की शब सीडी दे कर कर्ज दिया जाएगा गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए में बेटी पैदा होने पर उसे डेढ़ लाख रुपए मोदी जी की सरकार बनी है देश में प्रतिशत बढ़ा है जब मोदी जी बोलते हैं तो दुनिया काण लगाकर सुनतीं है हम किसी को छेड़ते नहीं है लेकिन अगर कोई हम को छेड़ता है तो हम छोड़ते नहीं चाहे सीमा के इस पार हो या उस पार हम छोड़ते नही है!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3